---विज्ञापन---

Sawai Madhopur Rajasthan Election Result 2023: किरोड़ी लाल ने दानिश अबरार से छीना रणथंभौर का किला, 22 हजार मतों से हराया

Sawai Madhopur Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की सवाई माधोपुर सीट से किरोड़ी लाल ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के दानिश अबरार को 22 हजार से ज्यादा मतों से हराया है।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 3, 2023 20:30
Share :
Sawai Madhopur Rajasthan Election Result 2023 LIVE: क्या रणथंभौर का किला फतह कर पाएंगे किरोड़ी लाल? यहां जानें पल-पल का अपडेट

Sawai Madhopur Assembly Elections Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं। सवाई माधोपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरोड़ी लाल ने दानिश अबरार से रणथंमभौर का किला फतह कर लिया है। सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल को 81, 087 मिले हैं। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी दानिश अबरार को 58, 577 को मत मिले हैं। दानिश अबरार 22, 510 वोट से हार गए हैं।

 राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

सवाई माधोपुर में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने बागी तेवर अपना लिए हैं। जिसकी वजह से इन दोनों पार्टियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी के साथ इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी पड़ी हैं कि जनता ने सबसे ज्यादा वोट किसे दिए हैं। इसका फैसला भी कुछ ही घंटों में हो जाएगा। बता दें कि 2013 में इस सीट से बीजेपी नेता दीया कुमारी ने किरोड़ी लाल मीणा को हराया था। इसी के साथ अब किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी की ओर से मैदान में है।

बता दें कि सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का वर्चस्व रहा है। 2003 में यहां पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार अलाउद्दीन आजाद ने 2008 में निर्दलीय प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा को करीब 3 हजार वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। इसके बाद 2013 एनपीईपी उम्मीदवार किरोड़ी लाला मीणा को बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यहां से बीजेपी की दीया कुमारी ने उन्हें साढ़े सात हजार के वोटों के अंतर से मात दी थी। इसके बाद 2018 में यहां से वापस कांग्रेस के हाथ में कमान आई, दानिश अबरार ने बीजेपी की बागी नेता आशा मीणा को करारी शिकस्त दी थी। अब बस कुछ ही घंटें बाकी हैं कि इस बार रणथंभौर का किला कौन फतह करेगा।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Dec 03, 2023 01:34 AM
संबंधित खबरें