---विज्ञापन---

Anshan In Jaipur: वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध पायलट का ‘अनशन’, पवन खेड़ा बोले- जल्द बयान जारी करेंगे जयराम रमेश

Sachin Pilot Jaipur Anshan: जयपुर में पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के बाद से कांग्रेस में सियासी खींचतान बढ़ गई है। जयपुर के शहीद स्मारक पर आज सुबह 11 बजे से सचिन पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। वे शाम चार तक धरना देंगे। उधर पायलट के अनशन पर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 11, 2023 15:19
Share :
Sachin Pilot Jaipur Anshan

Sachin Pilot Jaipur Anshan: जयपुर में पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के अनशन की घोषणा के बाद से कांग्रेस में सियासी खींचतान बढ़ गई है। जयपुर के शहीद स्मारक पर आज सुबह 11 बजे से सचिन पायलट मौन धारण कर धरने पर बैठ गए हैं। वे शाम चार तक धरना देंगे।

उधर पायलट के अनशन पर अब केंद्रीय नेतृत्व की भी नजर है। अनशन पर पवन खेड़ा ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश इस मामले में जल्द ही बयान जारी करेंगे।

---विज्ञापन---

धरनास्थल पर लगे मुख्य पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। क्योंकि यहां लगे पोस्टर में राहुल-सोनिया से लेकर किसी भी कांग्रेसी नेता का फोटो नहीं है लेकिन केवल महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है। अनशन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। उधर पायलट के अनशन को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई में भी बड़ी हलचल है।

पूनिया ने कसा तंज 

राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा कि “है तो “क़िस्सा कुर्सी का” लेकिन जनता को क्या मिला? सिर्फ बदहाल क़ानून व्यवस्था, रोते किसान, हैरान जवान, त्रस्त अवाम, रोती अबला। जनता कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेगी।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Jaipur News: सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- ‘सवा चार साल बीत जाने के बाद भी वसुंधरा पर नहीं हुई कार्रवाई’

बैठकर चर्चा करें पायलट

पार्टी के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधाना ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी बताया है। उन्होंने सोमवार देर रात बयान जारी कर कहा कि अपनी ही सरकार के खिलाफ अगर उन्हें कोई समस्या है तो मीडिया और जनता के बजाय पार्टी के प्लेटफाॅर्म पर आकर चर्चा की जानी चाहिए।

और पढ़िए – Jaipur News: राजस्थान कांग्रेस में 8 प्रवक्ताओं की नियुक्ति, विधायक इंद्राज गुर्जर और प्रशांत बैरवा को मिली जिम्मेदारी

पायलट पार्टी के मजबूत स्तंभ

उधर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरा रद्द कर दिया है। वे पायलट से बातचीत करने के लिए आज दोपहर बाद जयपुर पहुंचने वाले थे। अब वह बुधवार को जयपुर आ सकते हैं। उन्होंने कल पायलट की कार्रवाई को पार्टी विरोधी बताया था। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 5 महीनों से एआईसीसी का प्रभारी हूं, लेकिन पायलट ने इस मुद्दे पर कभी मुझसे चर्चा नहीं की। मैं उनके साथ संपर्क में हूं और अभी उनसे शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत की अपील करता हूं। वे पार्टी के एक मजबूत स्तंभ हैं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 11, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें