---विज्ञापन---

‘इस हार पर मंथन जरूरी’, चुनाव के बाद सचिन पायलट का पहला बयान

Sachin Pilot First Reaction After Congress Defeat in Rajasthan Elections: सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद पहला बयान दिया। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 4, 2023 18:59
Share :
Sachin Pilot First Reaction After Congress Defeat in Rajasthan Elections
Sachin Pilot First Reaction After Congress Defeat in Rajasthan Elections

Sachin Pilot First Reaction After Congress Defeat in Rajasthan Elections: राजस्थान में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। रिवाज बदलने का सपना देख रही कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट गई। इस हार के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी गहलोत को हार का जिम्मेदार बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के धाकड़ नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है। पायलट ने कांग्रेस की हार के बाद पहला बयान दिया।

इस हार पर मंथन होना जरूरी

सचिन पायलट टोंक जिला कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा- टोंक विधानसभा से दूसरी बार की जीत जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं। हम हार पर जयपुर और दिल्ली में मंथन करेंगे। मेरा मानना है कि इस हार पर मंथन होना जरूरी है।

---विज्ञापन---

लोकेश शर्मा के बयान पर मंथन करना चाहिए

इसके बाद पायलट ने लोकसभा चुनावों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- मैं हमेशा ही कांग्रेस कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने की या जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका हर संभव निर्वहन करूंगा। सीएम के ओएसडी के एक्स पर पोस्ट के बारे में उन्होंने कहा- मैंने भी उनका बयान देखा है। उस पर भी पार्टी को मंथन करना जरूरी है।

बता दें कि सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने चुनाव परिणाम जारी होते ही बगावत के सुर छेड़ दिए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा- मैं नतीजों से आहत जरूर हूं, लेकिन अचंभित नहीं हूं..कांग्रेस पार्टी #Rajasthan में निःसंदेह रिवाज बदल सकती थी, लेकिन अशोक गहलोत जी कभी कोई बदलाव नहीं चाहते थे। यह कांग्रेस की नहीं बल्कि अशोक गहलोत जी की शिकस्त है।

ये भी पढ़ें: वसुंधरा राजे के आवास पर हलचल तेज, कई विधायक पहुंचे सिविल लाइंस

 ‘राजस्‍थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’ 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 04, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें