Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Rajasthan: विधायक दानिश अबरार की कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे-116 पर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार की लग्जरी गाड़ी की टक्कर से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। घटना उनियारा थाना क्षैत्र के बाड़ा अब्दुल्लापुरा के पास उस समय हुई जब विधायक दानिश अबरार के तीन वाहनों का काफिला सवाई माधोपुर से […]

Rajasthan MLA Danish Abrar Car Accident
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे-116 पर सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार की लग्जरी गाड़ी की टक्कर से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। घटना उनियारा थाना क्षैत्र के बाड़ा अब्दुल्लापुरा के पास उस समय हुई जब विधायक दानिश अबरार के तीन वाहनों का काफिला सवाई माधोपुर से टोंक की ओर आ रहा था। हालांकि जिस पजेरो गाड़ी से दुर्घटना हुई उसे उस समय कौन चला रहा था इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

पुलिस ने दिया ये बयान

मृतक के परिजनों के अनुसार लोगों ने उन्हें बताया है कि उस गाड़ी में स्वयं दानिश अबरार सवार थे, लेकिन वाहन कौन चला रहा था इसकि स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इधर पुलिस का कहना था कि उन्हें थाने पर दुर्घटना की सूचना मिली थी कि विधायक दानिश अबरार के वाहन से बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर लगी है। उसे गंभीर हालत में टोंक ले जाया गया। पुलिस का कहना था कि वाहन कौन चला रहा था इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित सआदत अस्पताल में रखवाए गए शहाबुद्दीन बंजारा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जिस पजेरो वाहन से दुर्घटना हुई वह दानिश अबरार की माता यास्मिन अबरार के नाम रजिस्टर बताई जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---