---विज्ञापन---

Rajasthan Politics: राजेंद्र राठौड़ ने कभी मूंगफली का ठेला भी लगाया क्या? डोटासरा बोले- बीजेपी देश को गुमराह कर रही हैं

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को जयपुर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आरएसएस को लेकर निशाना साधा। उन्हांेने कहा कि मैंने पिछले दिनों चूरू के सरदारशहर में संघ पर एक बयान दिया था। ये अपने आपको देशभक्त बताते हैं, शर्म से डूब […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 24, 2023 15:13
Share :
Rajasthan Politics, Govind Singh Dotsara Slams RSS

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को जयपुर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आरएसएस को लेकर निशाना साधा। उन्हांेने कहा कि मैंने पिछले दिनों चूरू के सरदारशहर में संघ पर एक बयान दिया था। ये अपने आपको देशभक्त बताते हैं, शर्म से डूब मरना चाहिए। मैंने तो यही कहा था कि आप चुनाव लड़े बिना राज कर रहे हो, पावर इस्तेमाल कर रहे हो।

राजेंद्र राठौड़ ने कभी ठेला भी लगाया क्या?

डोटासरा ने कहा कि मैंने जो कुछ भी संघ के संबंध में कहा उसको लेकर मैंने तीनों फोन नंबर पर ढाई-ढाई हजार गालियां आई हुई हैं। मैंने क्या गलत कह दिया? क्या अन्याय कर दिया भाई? आरएसएस ढूंढने से भी नहीं मिलेगा। मुझे किसी ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में विस्तारक घूम रहे हैं। इनके विस्तारकाें को गांव के रास्ते तक नहीं मिलते। क्या करेंगे इनके विस्तारक। असली विस्तारक तो जनता और कार्यकर्ता हैं।

---विज्ञापन---

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने कभी मूंगफली का ठेला भी लगाया क्या, उनसे पूछिए उन्होंने क्या व्यापार किया? इनके पास 2 हजार करोड़ की प्रोपर्टी कैसे आई? सवाल पूछना पड़ेगा। इनमें दम है तो हमारी जांच करवा लीजिए, कौन मना कर रहा है? लेकिन हम तो कहेंगे कि बीजेपी के लोग भ्रष्ट और बेईमान है और देश को गुमराह कर रहे हैं। हमें इन्हें ठोककर जवाब देना पड़ेगा।

नेता बने हो तो बोलना पड़ेगा

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी वाले आजकल एक अभियान लाॅन्च किए हैं। नहीं सहेगा राजस्थान। तुम 25 निकम्मों को नहीं सहेगा। तुम्हारे झूठ, बेईमानी, नाकामी को नहीं सहेगा। दादागिरी करके इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई को कुचलने से काम नहीं चलेगा। उसको नहीं सहेगा राजस्थान, क्या तमाशा लगा रखा है? डोटासरा ने कहा कि कई नेताओं को कहते हैं कि भाषण दीजिए तो गले की तरफ हाथ कर देते हैं। क्यों भाई या तो नेता मत बनो, व्यापारी बन जाओ। कोई बोलने के लिए नहीं कहेगा। यह भी सुनना चाहती है कि निकम्मों ने क्या नहीं किया और क्या-क्या अत्याचार कर रहे हैं?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 24, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें