Rajasthan Politics: राजस्थान में एक बार फिर सियासी गुटबाजी शुरू हो गई है। इस बार मैदान में नेता नहीं, बल्कि उनके समर्थक है। पायलट समर्थक आर्चाय प्रमोद और सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ट्वीटर पर आपस में भिड़ गए। आचार्य कृष्ण ने गहलोत के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि आपके उत्तराधिकारी पहुंच गए हैं जी।
संयम लोढ़ा ने दिया जवाब
---विज्ञापन---
दरअसल कल भारत जोड़ो यात्रा का समापन था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Politics) की तबीयत 26 जनवरी से नासाज चल रही है। इस पर सीएम ने ट्वीटर पर लिखा कि उन्हें निमोनिया होने के कारण वह समापन कार्यक्रम में नहीं आ सके। राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं।
---विज्ञापन---
उसके तुरंत बाद आचार्य प्रमोद ने सीएम का ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपके उत्तराधिकारी पहुंच गए हैं जी। इस ट्वीट के बाद गहलोत समर्थक संयम लोढ़ा नाराज हो गए।
सेहत पर टिप्पणी करना शोभा नहीं देता
संयम लोढ़ा ने आचार्य प्रमोद को रिप्लाई करते हुए लिखा-सार्वजनिक जीवन में जो (Rajasthan Politics) व्यक्ति 50 साल पूरे कर चुके हो, कई प्रधानमंत्री के साथ और 3 बार राजस्थान की सेवा कर चुके हो, कोरोना के बावजूद भीतरघात से जनता की सरकार को गिराने का प्रयास विफल कर चुके हो, तो उनकी सेहत पर टिप्पणी करना किसी आचार्य को शोभा नहीं देता।
इसके जवाब में आचार्य प्रमोद ने ट्वीट किया- सोनिया जी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों की सार्वजनिक बेइज्जती करना शोभा देता है।
सचिन समर्थक है आचार्य प्रमोद
उल्लेखनीय है कि आचार्य प्रमोद सचिन पायलट के समर्थक माने जाते हैं। सीएम बनाने के लिए पायलट की पैरवी करते रहे हैं। इससे पहले भी कई बार पायलट को सीएम बनाने के लिए ट्वीट कर चुके है। हालांकि, सीएम गहलोत ने आचार्य प्रमोद पर सीधे तौर पर कभी हमला नहीं किया है। लेकिन गहलोत के समर्थक माने जाने वाले संयम लोढ़ा जवाबी हमला करते रहे है।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Home)