Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Rajasthan News: नेपाल में मांउट अन्नपूर्णा चोटी से लापता पर्वतारोही अनुराग की लोकेशन ट्रेस, सर्च अभियान जारी

Rajasthan News: दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुए अजमेर के पर्वतारोही अनुराग की बुधवार को लोकेशन मिल गई। अनुराग 17 अप्रैल को 6 हजार की मीटर की ऊंचाई से दरार में नीचे गिर गए थे। इसके बाद से ही नेपाली आर्मी और इंडियन आर्मी उनकी तलाश में जुटी हुई थी। हालांकि […]

Rajasthan News: दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुए अजमेर के पर्वतारोही अनुराग की बुधवार को लोकेशन मिल गई। अनुराग 17 अप्रैल को 6 हजार की मीटर की ऊंचाई से दरार में नीचे गिर गए थे। इसके बाद से ही नेपाली आर्मी और इंडियन आर्मी उनकी तलाश में जुटी हुई थी। हालांकि वे अभी भी दरार में फंसे हुए हैं। फिलहाल सर्च अभियान जारी है।

भाई ने लगाई केंद्र सरकार से मदद की गुहार

सेवन समिट ट्रेक्स के निदेशक शेरपा ने बताया कि पांच शेरपा पर्वतारोहियों की एक टीम मालू की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका पता लगाने के लिए मंगलवार को विमान से भी तलाश अभियान चलाया गया था। इसके साथ ही सेना की मदद भी ली जा रही है। बुधवार को उनकी लोकेशन मिल गई है।
और पढ़िए – Jaipur News: जलदाय विभाग का समर कंटींजेंसी प्लान, सभी जिलों में आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की स्वीकृति
उधर मालू के भाई आशीष ने बताया कि अपने लापता भाई की तलाश के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखा है। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने भी केंद्र सरकार से थर्मल ड्रोन उपलब्ध करवाने की मांग की है।

करम वीर चक्र से सम्मानित हैं अनुराग

बता दें कि मंगलवार को दो अन्य भारतीय पर्वतारोही, बलजीत कौर और अर्जुन वाजपेयी को भी अन्नपूर्णा पर्वत चोटी से बचाया गया था। मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8 हजार मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर हैं। अनुराग मालू को करमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है। वह भारत से अंटार्कटिक यूथ एंबेसडर बने थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---