---विज्ञापन---

Rajasthan: ‘मैं बालाजी का तिलक लगाकर आई, मुझे नास्तिक कैसे कहा?’ विधानसभा में भड़कीं मंत्री ममता भूपेश, देखें VIDEO

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री ममता भूपेश और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। राजेंद्र राठौड़ ने ममता भूपेश की आस्था पर सवाल उठा दिए। इसके जवाब में मंत्री ने जयश्री राम के नारे लगाए। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष और राजस्व मंत्री ने हनुमान चालीसा पढ़ी। पहले ममता भूपेश […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 17, 2023 18:03
Share :
Rajasthan, Rajasthan Vidhansabha Updates, Rajasthan Minister Mamta Bhupesh, Mamta Bhupesh Vs MLA Rajendra Rathor, Vidhansabha News, CM Ashok Gehlot, Rajasthan Budget Session 2023
मंत्री ममता भूपेश नास्तिक होने के आरोपों पर भड़क गईं। उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई।

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री ममता भूपेश और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच जमकर नोक-झोंक हुई। राजेंद्र राठौड़ ने ममता भूपेश की आस्था पर सवाल उठा दिए। इसके जवाब में मंत्री ने जयश्री राम के नारे लगाए। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष और राजस्व मंत्री ने हनुमान चालीसा पढ़ी।

पहले ममता भूपेश ने ही उकसाया

दरअसल, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने राजेंद्र राठौड़ से सांवलियाजी और नाथद्वारा मंदिर के दोनों बिलों पर बोलने के लिए उकसाया। साथ में कहा कि आप जैसे विद्वान व्यक्ति से ही उम्मीद कर सकते हैं कि कम से कम इस पर तो बोलिए। आप तो इस बात को भूल ही गए।

---विज्ञापन---

राठौड़ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए जाता हूं। नाथद्वारा भी जाता हूं। मैं आपकी तरह नास्तिक नहीं हूं।

नास्तिक शब्द कार्यवाही से कराया डिलीट

यह सुनते ही मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि इसे डिलीट किया जाना चाहिए। मुझे किस आधार पर नास्तिक बोला। मैं मेहंदीपुर बालाजी का तिलक माथे पर लगाकर आई हूं। मुझे नास्तिक कैसे बोला। मैं इनके जैसे दिखावे वाली आस्तिक नहीं हूं। बाद में सभापति ने सदन की कार्यवाही से इस शब्द को हटाने के लिए कहा।

---विज्ञापन---

राजेंद्र राठौड़ ने नास्तिक कहने पर ममता भूपेश से माफी मांगी। कहा कि ये हनुमान चालीसा पढ़कर सुना दें, मैं मान जाऊंगा। राजेंद्र राठौड़ ने हनुमान चालीसा की कुछ लाइनें भी पढ़ीं। वहीं राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भी हनुमान चालीसा पढ़ी।

यह भी पढ़ें: REET Admit Card 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी, जानें ड्रेस कोड समेत जरूरी डिटेल्स

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Feb 17, 2023 06:02 PM
संबंधित खबरें