---विज्ञापन---

Rajasthan: बानसूर में कारोबारी को भरी बाजार में धमकी, कहा- ’50 लाख दो वरना पूरे परिवार को खत्म कर देंगे’

Rajasthan: अलवर के बानसूर में मंगलवार शाम को एक नकाबपोश बदमाश किराना व्यापारी महावीर के काउंटर पर रंगदारी की पर्ची रखकर चला गया। व्यापारी की बानसूर में हरसौरा रोड़ पर किराणे की दुकान है। चिट्ठी रखने के बाद बदमाश ने बाहर जाकर दूकान पर एक फायर भी किया। दूकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दो बाइकों […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 26, 2023 10:17
Share :
Rajasthan News, In Alwar miscreants threat to merchant

Rajasthan: अलवर के बानसूर में मंगलवार शाम को एक नकाबपोश बदमाश किराना व्यापारी महावीर के काउंटर पर रंगदारी की पर्ची रखकर चला गया। व्यापारी की बानसूर में हरसौरा रोड़ पर किराणे की दुकान है। चिट्ठी रखने के बाद बदमाश ने बाहर जाकर दूकान पर एक फायर भी किया। दूकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दो बाइकों पर चार बदमाश नजर आ रहे हैं।

यह लिखा था पर्ची में

बदमाश की ओर काउंटर पर रखी गई चिट्ठी में लिखा था कि पचास लाख रुपयों की मांग की जा रही है। एमपी माजरा और प्रदीप गहली जो हरियाणा जेल में बंद हैं, उनकी गैंग के सदस्य हैं। अगर मांग पूरी नहीं की जाती है तो घर में कोई सदस्य जिंदा नहीं बचेगा। चिट्ठी में आगे लिखा है कि जल्द से जल्द मांग को पूरा करें, हम उनकी गैंग के सदस्य हैं। अगर मांग पूरी करने में समय लगता है तो आपको और आपके परिवार को खत्म कर देंगे।

---विज्ञापन---

बदमाश ने दुकान पर की फायरिंग

बाजार में बदमाश द्वारा की फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। व्यापारी ने बताया कि दुकान पर शाम को ग्राहक थे इस दौरान एक नकाबपोश आया और काउंटर पर पर्ची रखकर चला गया। बदमाश ने बाहर जाकर दुकान एक फायर भी किया। पर्ची में लिखा था कि हम गैंग के सदस्य हैं और हमे 50 लाख की रंगदारी देना नहीं तो हम तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। व्यापारियों ने घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 26, 2023 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें