TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

राजस्थान: हिजाब को लेकर बढ़ा विवाद, शिक्षा मंत्री बोले- स्कूलों में लगाएंगे रोक

Hijab Controversy In Rajasthan: राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल के बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में हिजाब नहीं चलेगा।

Hijab Controversy पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
Hijab Controversy In Rajasthan: राजस्थान में हिजाब को लेकर बवाल जारी है। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने देंगे। स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन होना चाहिए। जो स्कूल ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। 'छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म में स्कूल आना चाहिए' शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अपने यूनिफॉर्म में ही आना चाहिए। स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सरकार, 'सरकार' होती है। उसे आदेशों का पालन कराना आता है। उन्होंने कहा कि सरकार उन स्कूलों पर भी कार्रवाई करेगी, जहां सरस्वती मां का चित्र नहीं होगा। हिजाब विवाद की शुरुआत कैसे हुई? बता दें कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य गणतंत्र दिवस पर जयपुर के गंगापोल स्थित एक स्कूल में गए। यहां उन्होंने ड्रेस कोड को लेकर अपनी बात रखी, जिससे हिजाब पहनने वाली छात्राएं आक्रोशित हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने हिजाब को लेकर बात की और धार्मिक नारे लगवाए। यह भी पढ़ें: ‘कैसे मानें जिंदगी-मौत से जूझ रहे’; आसाराम को हाईकोर्ट से एक और झटका छात्राओं ने किया पुलिस स्टेशन का घेराव छात्राओं ने इसे लेकर सोमवार को सुभाष चौक पुलिस स्टेशन का घेराव किया। इस दौरान उनके परिजन और समुदाय के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने विधायक से माफी की मांग की। हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 'हिजाब और बुर्का आक्रमणकारियों की देन है' राजस्थान के एक अन्य मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी हिजाब के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि हिजाब और बुर्का आक्रमणकारियों की देन है। इसलिए इस पर बैन लगना चाहिए। इस बारे में वे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी बात करेंगे। यह भी पढ़ें: Jaipur: PM मोदी ने मैक्रों को दिया राम मंदिर का मॉडल, चाय के लिए UPI से किया पेमेंट  


Topics: