---विज्ञापन---

Survey: राजस्थान के चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, कांग्रेस 78 सीटों तक सिमटी

Rajasthan Election 2023 Survey: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 'ईटीजी' ने सर्वे किया है। इसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 2, 2023 18:47
Share :
Rajasthan Election 2023 Survey
Rajasthan Election 2023 Survey

Rajasthan Election 2023 Survey: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में राजस्थान पर लोगों की खासी नजर है। यहां हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड है। फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं। कहा जा रहा है कि गहलोत की आमजन के लिए शुरू की गईं योजनाएं एक बार फिर सरकार रिपीट करवा सकती हैं, जबकि कुछ विश्लेषक मानते हैं कि इस बार बीजेपी की सरकार आना तय है। बीजेपी ने तुष्टिकरण, रीट परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है। बहरहाल, ये तो 3 दिसंबर को देखने वाली बात होगी कि नतीजे किसके पक्ष में रहते हैं, लेकिन चुनावी सर्वे में बीजेपी पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।

बीजेपी को 114-124 सीट 

राजस्थान चुनाव के लिए ‘ईटीजी’ ने सर्वे किया है। इस सर्वे में प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 114-124 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं। जबकि वोट प्रतिशत 43.80 दिखाई दे रहा है। जबकि कांग्रेस की बात करें तो उसे 68-78 सीट और वोट प्रतिशत- 41.90 मिलता नजर आ रहा है। पिछली बार बीजेपी को 73 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा छूकर सरकार बनाई थी। इस बार बीजेपी के खाते में 40 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

---विज्ञापन---

बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा ढूंढाड़ क्षेत्र में मिलता दिखाई दे रहा है। यहां बीजेपी को 36 से 40 सीट मिलती दिख रही हैं। वहीं मारवाड़ में बीजेपी को 31 से 37 सीट मिलती नजर आ रही हैं। कांग्रेस को हाड़ौती में नुकसान दिख रहा है। उसे 3-7 सीटें ही मिल सकती हैं।

---विज्ञापन---

ईटीजी के सर्वे में सामने आए ये नतीजे

ढूंढाड़- बीजेपी- 36 से 40 सीट, कांग्रेस- 16 से 20 सीट

मारवाड़- बीजेपी- 31 से 37, कांग्रेस- 21 से 27

मेवाड़- बीजेपी- 21 से 27, कांग्रेस- 15 से 19

हाड़ौती- बीजेपी- 11-13, कांग्रेस- 3-7

शेखावाटी- बीजेपी 10-12, कांग्रेस 7 से 11

कुल सीट 200, बहुमत 101

सर्वे में बीजेपी को 114-124 सीट, वोट प्रतिशत- 43.80 प्रतिशत
कांग्रेस 68-78 सीट, वोट प्रतिशत- 41.90 प्रतिशत

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 02, 2023 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें