TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Rajasthan: ‘पौने 2 आंख वाला बाबा अब कहां है…’ सदन में कांग्रेस MLA मलिंगा ने बाबा रामदेव पर दिया विवादित बयान

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी कर डाली। विधायक मलिंगा ने कहा, ‘एक वो पौने दो आंख वाला बाबा था जो 30 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करता था। अब उसका पता नहीं है कि कहां […]

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने योग गुरु बाबा रामदेव के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने योग गुरु बाबा रामदेव पर विवादित टिप्पणी कर डाली। विधायक मलिंगा ने कहा, 'एक वो पौने दो आंख वाला बाबा था जो 30 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करता था। अब उसका पता नहीं है कि कहां है? विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वो (बाबा रामदेव) खुद का इलाज कर नहीं सका। पूरी जनता को बेवकूफ बना रहा है कि ऐसे योग करो, ऐसे पेट फुलाओ, यह करो। ऐसे काम कर रहे हैं। मलिंगा ने कहा कि भाजपा वालों ने ऐसे लोगों का पूरा जाल बिछा रखा है। कभी ये कोई बाबा को ले आएंगे। कोई ड्रामा करेगा। कोई गाय और कोई भगवान को राजनीति में ले आएगा। और पढ़िए –Rajasthan में चुनाव से पहले OBC आरक्षण का मुद्दा गरमाया, कांग्रेस विधायक ने CM गहलोत को लिखी चिट्ठी, कहा- अब 27% मिले रिजर्वेशन क्या आपने भगवान को खरीद रखा है? विधायक मलिंगा ने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्या आप ही भगवान के भक्त हैं। और कोई नहीं है। आपने क्या भगवान को खरीद रखा है। क्या केवल आप ही पूजा पाठ कर सकते हैं। पूजा पाठ हम भी करते हैं। आपके दल में रहे तो हिंदू वरना दूसरे दल में रहने पर मुस्लिम हो जाएगा। आपसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है क्या?

मैं भाजपा में रहूंगा और छक्के छुड़ाऊंगा

इससे पहले सदन में भाजपा विधायक अभनीश महर्षि ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से सवाल पूछा कि उनके क्षेत्र में तहसील को क्रमोन्नत करने के लिए क्या किया गया है? इस पर मंत्री ने उन्हें कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर दे दिया। विधायक ने आपत्ति जताई। मंत्री ने कहा कि उप तहसील राजलदेसर को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा हो चुकी है। अप्रैल से घोषणाएं लागू होंगी। विधायक को शंका है तो पुराना रिकॉर्ड देख लीजिए। मंत्री के ऑफर पर विधायक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे कहां रहना है, इस बात की चिंता मत कीजिए। मैं भाजपा में ही रहूंगा और कांग्रेस के छक्के छुड़ाऊंगा। यह भी पढ़ें: Jaipur News: सीएम ने राजस्थान के बजट को बताया माॅडल, बोले- पीएम को बजट की काॅपी भेजेंगे और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---