TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Rajasthan Elections: जयपुर की 8 सीटों पर MLAs और Ex MLAs के अलावा कई भाजपाइयों की दावेदारी, देखें कौन-कौन हैं List में

Rajasthan Assembly Elections, जयपुर: राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों करीब आ रहे हैं, राजनैतिक सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही हैं। इसी बीच जयपुर की 8 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी नेताओं (BJP Leaders) की दावेदारी सामने आ गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि चुनाव की घोषणा होने […]

लोकसभा चुनाव से 80 हजार नेता-कार्यकर्ता हुए भगवाधारी।
Rajasthan Assembly Elections, जयपुर: राजस्थान समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों करीब आ रहे हैं, राजनैतिक सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही हैं। इसी बीच जयपुर की 8 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी नेताओं (BJP Leaders) की दावेदारी सामने आ गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि चुनाव की घोषणा होने से पहले ही यहां दावेदारी को लेकर घमासान मचना शुरू हो गया है। यहां न सिर्फ मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक, बल्कि कुछ नए चेहरे भी इस लाइन में हैं। दरअसल, इस बात में कोई दो राय नहीं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक सर्वे के बाद चुनाव मैदान के उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि पार्टी हाईकमान कई धुरंधरों का पत्ता काट सकती है और नए लोगों को पार्टी के साथ-साथ इलाके की जनता के हित की बात करने के लिए मौका दे सकती है। इसी के साथ पार्टी में दावेदारी को लेकर चर्चाएं आम हो रही हैं। इससे पहले कि राज्य के किसी दूसरे हलके से कोई चर्चा और उसका नतीजा सामने आए, जयपुर सिटी के भाजपा नेताओं ने शुरुआत कर ही डाली।

जानें किस सीट पर कौन-कौन दावेदार हैं...

हवामहल हलके में पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक के अलावा, मनीष पारीक, शैलेन्द्र भार्गव, विमल अग्रवाल, अजय पारीक और मंजू शर्मा का नाम सामने आ रहा है। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, सुनील कोठरी और सोहनलाल तांबी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। आदर्श नगर हलके में पार्टी के पूर्व विधायक अशोक परनामी के अलावा सरदार अजयपाल और रवि नैयर अपने आप को चुनाव मैदान में उतरता देख रहे हैं। दूसरी ओर मालवीय नगर में फिलहाल काबिज कालीचरण सर्राफ, अशोक मित्तल, राघव शर्मा का नाम चर्चा में चल रहा है, वहीं पुनित कर्णावट, डॉ.एसएस अग्रवाल और सुमन शर्मा की तरफ से भी चुनाव लड़ने का दावा किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा से प्रताप भानु, राखी राठौड, राजपाल सिंह शेखावत, आशु सिंह और वीरू सिंह को भाजपा की उम्मीदवारी मिलने के दावेदार के रूप देखा जा रहा है। विद्याधरनगर हलके की सीट पर मुकेश दाधीच, नरपत सिंह राजवी और वीरू सिंह तो सिविल लाइंस विधानभा क्षेत्र पर अरुण चतुर्वेदी, रणजीत सिंह सोडाला और दिनेश सैनी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की आस लगाए बैठे हैं। इसी तरह सांगानेर हलके की बात करें तो यहां से भाजपा नेता अशोक लाहोटी, सोमकांत शर्मा, पारस जैन, गिरिराज शर्मा और अरुण शर्मा को टिकट मिलने की उम्मीद बंधी हुई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.