TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Rajasthan Election: मतदान शुरू होने से पहले ही, 12,000 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से डाले वोट

Rajasthan Assembly Election 2023: इस सुविधा के तहत 12,000 से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पहले चरण में अपना वोट डाला है। ये ऐसे मतदाता हैं, जो 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं या दिव्यांग हैं।

Maharashtra Election Result 2024 (File Photo)
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में घरेलू मतदान का पहला चरण शुरू हो चुका है। इस सुविधा के तहत 12,000 से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पहले चरण में अपना वोट डाला है। ये ऐसे मतदाता हैं, जो 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं या दिव्यांग हैं और अपने घर से मतदान करने के पात्र हैं। चुनाव आयोग ने उनके वोटों को पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्रों में दर्ज करने के लिए विशेष मतदान दल भेजे हैं।

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिल रही सुविधा

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के रूप में घर पर मतदान की सुविधा के लिए आवेदन किया है और इसी सुविधा के तहत राज्य में मंगलवार को घरेलू मतदान के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग और 2,655 दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले हैं। यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: पहले सोचा एक टांग तोड़ूं, अब दोनों तोड़नी पड़ेंगी; भाजपा प्रत्याशी का विवादित बयान

दूसरी बार मिलेगा मौका

इस दौरान गुप्ता ने कहा कि मतदान 19 नवंबर तक डाक मतपत्रों के माध्यम से घरों पर ही आयोजित किया जाएगा, जो मतदाता पहले चरण के मतदान के दौरान घर पर नहीं थे, उनके लिए विशेष मतदान दल 20 और 21 नवंबर को दूसरी बार उनके घर पर जाएंगे। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तिथि 19 नवंबर से 21 नवंबर तक निर्धारित की गई है।

पहली बार की गई शुरुआत

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए राज्य में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में घरेलू मतदान की पहल की गई है। मंगलवार से पूरे प्रदेश में घरेलू मतदान के पहले चरण की शुरुआत हुई है। वहीं, राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे।  


Topics:

---विज्ञापन---