---विज्ञापन---

Rajasthan Assembly Election 2023: वोटिंग परसेंटेज से निकलेगा हार-जीत का गणित, महज 1% मतदान कम हुआ तो इस पार्टी को फायदा

Rajasthan Assembly Election 2023 1% voting determined victory and defeat: राजस्थान के पिछले पांच विधानसभा चुनावों के वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े बताते हैं कि अगर वोटिंग परसेंटेज 3 से 6 प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को फायदा मिलता है। वहीं, 1% वोटिंग कम होती है तो कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 25, 2023 17:41
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023: वोटिंग परसेंटेज से निकलेगा हार-जीत का गणित, महज 1% मतदान कम हुआ तो इस पार्टी को फायदा

Rajasthan Assembly Election 2023 1% voting determined victory and defeat: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी। मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जुट रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस हो या मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी-अपनी जीत के लिए जनता से उम्मीद लगाए बैठी है। अब जनता किस पार्टी को अपना बहुमत देती है, ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। लेकिन पिछले कई विधानसभा चुनावों की वोटिंग परसेंटेज के चलते हुए राजस्थान में जीत हार का सांकेतिक पता चलता है।

वोटिंग परसेंटेज तय करेगी हार-जीत?

राजस्थान में 1998 से लेकर 2018 तक हुए विधानसभा के वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े बताते हैं कि अगर वोटिंग परसेंटेज 3 से 6 प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को फायदा मिलता है। वहीं, 1% वोटिंग कम हो होती है तो कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें जनता का आशीर्वाद मिला है। फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता। राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

---विज्ञापन---

 

वसुंधरा राजे की अपील ज्यादा से ज्यादा करें वोट

वहीं, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील के साथ कहा कि आप सभी देवतुल्य वोटर्स को मेरा प्रणाम। राजस्थान के हर नागरिक लोकतंत्र का आधार है और संविधान ने आपको इच्छानुसार सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार दिया है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि अपने वोट का उपयोग जरूर करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

 

राजस्थान के पिछले पांच विधानसभा चुनावों की वोटिंग परसेंटेज

1998- 63.39 फीसदी मतदान
कांग्रेस- 153 सीट
बीजेपी- 33 सीट

2003-67.18 मे मतदान 3.79 बढ़ा
बीजेपी- 120 सीट
कांग्रेस- 56 सीट

2008- 66.25 – (0.93फीसदी कम)
बीजेपी- 120 से 78 सीटों पर सिमटी
कांग्रेस- 56 बढ़कर से 96 सीट जीती

2013- 75.04- फीसदी मतदान, 2008 के मुकाबले 8.79 फीसदी मतदान बढ़ा, बीजेपी सत्ता में आई
बीजेपी- 163 सीटें जीती
कांग्रेस- 21 सीटें जीती

2018-74.06 फीसदी मतदान, 0.98 फीसदी कम हुआ मतदान
कांग्रेस-100 सीटें जीती
बीजेपी- 73 सीटें जीती

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 25, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें