Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा में अभी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म हुआ था कि इस बीच कांग्रेस के विधायक ने सदन में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने भाजपा के विधायक को जूता मारने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीच में डिस्टर्ब मत कर नहीं तो मेरा जूता बात करेगा।
राजस्थान विधानसभा में गतिरोध खत्म होने के एक दिन बाद फिर से बदजुबानी का मामला सामने आया है। कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान टोकने पर सत्ता पक्ष के विधायक से कहा कि ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा। बीच में डिस्टर्ब मत कर। हालांकि, सभापति समेत किसी विधायक ने गणेश घोघरा के बयान पर आपत्ति नहीं जताई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के 6 विधायकों का निलंबन वापस, नेता प्रतिपक्ष की माफी के बाद स्पीकर का फैसला
सभापति ने पक्षपात के आरोप पर टोका
कांग्रेस एमएलए घोघरा ने आगे कहा कि सभापतिजी, मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं ये। मुझे आपका संरक्षण चाहिए। आप भी पक्षपात न करें। सभापति ने पक्षपात का आरोप लगाने पर टोका और कहा कि आपको ऐसा कहने का अधिकार नहीं है। सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि आपको आसन पर इस तरह के आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। मैंने उन्हें बोलने की अनुमति थोड़े दी है, आप बोलिए।
एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष ने मांगी थी माफी
सदन में गतिरोध खत्म करने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गुरुवार को गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा आसान तक जाने और आचरण को लेकर माफी मांगी थी। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायकों का निलंबन आदेश वापस ले लिया और विधानसभा का गतिरोध समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें : Rajasthan BJP से निलंबित जावेद कुरैशी कौन? प्रदेश महामंत्री की सस्पेंशन की वजह रिवील