TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: अजमेर में उकसाने पर ताऊ को आया गुस्सा, भतीजे के प्राइवेट पार्ट पर मार दी गोली

Viral Video: राजस्थान के अजमेर में ताऊ ने अपने भतीजे पर फायरिंग कर दी। गोली भतीजे के प्राइवेट पार्ट में लगी। फायरिंग का वीडियो भतीजे ने बनाया था, जो अब वायरल है। भतीजे की हालत नाजुक है। उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। ताऊ फरार है। आरोपी ब्यावर में अवैध […]

घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Viral Video: राजस्थान के अजमेर में ताऊ ने अपने भतीजे पर फायरिंग कर दी। गोली भतीजे के प्राइवेट पार्ट में लगी। फायरिंग का वीडियो भतीजे ने बनाया था, जो अब वायरल है। भतीजे की हालत नाजुक है। उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। ताऊ फरार है। आरोपी ब्यावर में अवैध रुप से बजरी का कारोबार करता है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। [videopress 2k7G9y4o]

गांव की रहने वाला है आरोपी

दरअसल, अजमेर के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के ठीकराना गांव में रहने वाले हमीद (35 साल) के खेत से गुरुवार की शाम बागा (65 साल) ट्रॉली में बजरी भरा रहा था। हमीद पास आया और ताऊ बागा को मना करने लगा। इस पर बागा ने बंदूक तान दी। हमीद ताऊ बागा को उकसाने लगा और खुद वीडियो बनाने लगा। इसी बीच ताऊ ने फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

लंबे समय से कर रहा अवैध खनन

घायल अवस्था में हमीद को आस पास के लोगों ने राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल हमीद ने बताया कि उसके ही गांव के ही बागा काठात लंबे समय से गांव में अवैध रूप से बजरी खनन कर रहा था। बजरी खनन से रोकने पर बागा काठात ने उस पर बन्दूक से फायर कर घायल कर दिया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: गोगुंदा में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित, सांसद अर्जुन लाल बोले- राजस्थान के हालात इराक और सीरिया से बदतर


Topics:

---विज्ञापन---