---विज्ञापन---

राजस्थान

Bikaner News: बीकानेर रेंज में संपत्ति संबंधी अपराधियों पर चला पुलिस का डंडा, पुलिस की 465 टीमों ने पकड़े 506 बदमाश

Bikaner News: हार्डकोर अपराधियों पर एक्शन के बाद पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया। बीकानेर रेंज में 465 पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2080 पुलिस के जवानों ने 1498 जगहों पर दबिश दी। इस दौरान 506 बदमाशों को पकड़ा गया। 506 लोगों को […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 15, 2023 11:52
Bikaner News

Bikaner News: हार्डकोर अपराधियों पर एक्शन के बाद पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया। बीकानेर रेंज में 465 पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2080 पुलिस के जवानों ने 1498 जगहों पर दबिश दी। इस दौरान 506 बदमाशों को पकड़ा गया।

506 लोगों को किया गया अरेस्ट

इस विशेष कार्रवाई को अंजाम देने के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक फील्ड में तैनात दिखें। वहीं रेंज के आईजी ओमप्रकाश नियंत्रण कक्ष से माॅनीटरिंग कर रहे थे। रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में रविवार सुबह यह अभियान चलाया गया था। इस धरपकड़ कार्रवाई में 506 लोगों को अरेस्ट किया गया।

---विज्ञापन---

सबसे अधिक श्रीगंगानगर में पकड़े 277 अपराधी

आईजी ने बताया कि कार्रवाई में कुछ 346 संपत्ति संबंधी प्रकरणों में वांछित अपराधियों में से 109 को पकड़ा गया। वहीं पूर्व के प्रकरणों में चालानशुदा 5208 में से 397 को अरेस्ट किया गया। श्रीगंगानगर में 277, हनुमानगढ़ में 136, चूरू में 75 एवं 18 वांछितों को अरेस्ट किया गया।

वहीं बीकानेर संभाग में भी 125 टीमें गठित की गईं थी। इन टीमों ने 250 से अधिक जगहों पर दबिश दी। लेकिन इस दौरान केवल 18 वांछित अपराधियों को ही पुलिस पकड़ पाई।

---विज्ञापन---
First published on: May 15, 2023 11:51 AM

संबंधित खबरें