---विज्ञापन---

Pathan Protest: सिनेमाघर में सीट नहीं मिलने पर लोगों ने जमकर काटा बवाल, जानें…

Pathan Protest: शाहरूख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में आ चुकी है। वहीं, इस फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। ताजा मामला जोधपुर में सामने आया जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। अब कोटा में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 27, 2023 16:31
Share :
Pathan Protest, Kota
Pathan Protest, Kota

Pathan Protest: शाहरूख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में आ चुकी है। वहीं, इस फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है। ताजा मामला जोधपुर में सामने आया जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक सिनेमाघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

अब कोटा में भी इस फिल्म को लेकर विवाद सामने आया है। जहां शो हाउसफुल होने के (Pathan Protest) कारण लोगों ने जमकर उत्पात मचाया।

---विज्ञापन---

लोगाें ने जमकर काटा बवाल

कोटा के नटराज सिनेमाघर में रात 9 बजे का शो हाउसफुल था। इसके बावजूद सिनेमा हाॅल ने ज्यादा टिकट जारी कर दिए। लोग जब फिल्म देखने पहुंचे तो उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिली। इसके बाद लोगाें ने (Pathan Protest) जमकर उत्पात मचाया। लोगों के बवाल को देखते हुए शो को दस मिनट बाद ही रोकना पड़ा। लोग सिनेमाघर की कैंटीन से सामान उठाकर ले गए। उत्पाती लोगों को देखकर सिनेमाघर का स्टाफ भी भाग गया।

क्षमता से दोगुने टिकट कर दिये जारी

दरअसल, नटराज सिनेमा के फिल्म हाॅल की कैपिसिटी 700 के करीब थी। लेकिन थियेटर स्टाफ ने 1500 से ज्यादा टिकट जारी कर दिये। स्टाफ ने ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन टिकट भी काट दिए। सिनेमा हाॅल के स्टाफ की माने तो कई लोगों ने ऑनलाइन टिकट करवाए थे। नए स्टाॅफ को जानकारी नहीं होने के कारण उन्होंने ऑफलाइन टिकट भी जारी कर दिए। स्टाफ ने बताया कि हमने लोगों को टिकट के पैसे रिफंड भी किए।

---विज्ञापन---

25 जनवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही इसके गाने को लेकर लोगों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में सेंसर बोर्ड की आपत्ति पर फिल्म के निर्देशकों ने गाने के विवादित सीन को हटा दिया था।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 27, 2023 02:16 PM
संबंधित खबरें