---विज्ञापन---

पाक की नापाक हरकत, BSF ने भारत की सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे युवक को मारी गोली

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से इस वीके बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है, लेकिन बीएसएफ के जवानों की सजगता के चलते उसके मंसूबे नाकाम हो जाते हैं। बता दें श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में एक युवक ने शनिवार को घुसपैठ का प्रयास […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 27, 2022 12:15
Share :
bsf shot pak youth
BSF ने भारत की सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे युवक को मारी गोली

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से इस वीके बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है, लेकिन बीएसएफ के जवानों की सजगता के चलते उसके मंसूबे नाकाम हो जाते हैं। बता दें श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया में एक युवक ने शनिवार को घुसपैठ का प्रयास किया। बीएसएफ के रोकने पर जब युवक नहीं रुका तो जवानों ने उसके टांगों में गोली मार दी। जिससे घुसपैठिया मौके पर ही गिर गया।

बीएसएफ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने 26 नवंबर दोपहर को श्रीकरणपुर सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिए के प्रयास को विफल कर दिया। सफदर हुसैन पाकिस्तान के बहावलनगर जिला के इजाफी बस्ती का रहने वाला है। संतरी ने हुसैन के कमर के नीचे गोली मारी। पूछताछ के बाद पाक रेंजर्स को सौंप दी।”

---विज्ञापन---

केवल उर्दू में लिखा पहचान पत्र मिला

जानकारी के के अनुसार बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये से पूछताछ शुरू की। उसके बाद उसे पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया। पाकिस्तानी युवक के पास एक परिचय पत्र के अलावा कुछ भी नहीं मिला है। घुसपैठ करने वाला व्यक्ति ने अपना नाम सफदर हुसैन (39), निवासी इजाफी बस्ती चक 46 फतेह, जिला बहावलनगर बताया। गोली लगने से उसके टांग से खून बहने लगा। इस पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

युवक को पूछताछ के बाद पाकिस्तान को वापस सौंप दिया

बता दें इस पाकिस्तानी नागरिक के पास एक उर्दू में पहचान पत्र मिला है, जिससे पता चला कि इसका नाम सफदर हुसैन है और यह बहावलनगर का निवासी है। बीएसएफ के जवानों ने पूछताछ में कुछ संदिग्ध नहीं पाने पर पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत की और उसे पाकिस्तान को वापस सौंप दिया।

पहले भी संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु देखी गयी थी

वहीं आपको बता दें इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनने के बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर सेक्टर में दाओके सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक ड्रोन मार गिराया। पिछले दो महीनों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर इलाके में तीन ड्रोन मार गिराए हैं।

 

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 27, 2022 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें