Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

नारायण राम चौधरी 27 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे जनसभा, जनसंख्या नियंत्रण कानून की करेंगे मांग

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर कल 27 नवंबर को विशाल जनसभा एवं एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल जनसभा में राजस्थान से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 26, 2022 15:15
Share :
Narayan Ram Chaudhary
Narayan Ram Chaudhary

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर कल 27 नवंबर को विशाल जनसभा एवं एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल जनसभा में राजस्थान से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 4 महीना तक भारत माता यात्रा निकालकर 400 स्थानों पर 200 विधानसभा क्षेत्रों में नारायण राम चौधरी ने जनसभाएं की है जिससे भारतवर्ष में एक सकारात्मक माहौल बना है।

नारायण राम चौधरी ने कहा है कि जनता के मन की भावना है कि आने वाले दिनों में देश एक बड़े संकट का सामना ना करें एवं हमारा देश एक अखंड राष्ट्र बना रहे। सनातन धर्म संस्कृति बची रहे, लोकतंत्र बचा रहे। इसके लिए सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून अति आवश्यक है।

हमारी मांग है कि दो बच्चों की नीति एक समान सभी धर्म समुदाय के ऊपर लागू हो और इस नीति को जो नहीं माने उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो। इस नीति का उल्लंघन करने पर वोट देने के अधिकार देने से वंचित किया जाए जैसी 9 मांगे हैं। इस मांग को लेकर के हमने राजस्थान भर में भारत माता यात्रा निकालकर जन समर्थन जुटाया था। जिसमें जनता ने हमें सकारात्मक समर्थन दिया था। अब हम राजस्थान से प्रत्येक जिले से जंतर मंतर पर 27 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे लोगों को आने के लिए आह्वान किया है।

First published on: Nov 26, 2022 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें