---विज्ञापन---

Mayra in Rajasthan: नागौर में मामा ने भांजे की शादी में भरा 1 करोड़ 31 लाख का मायरा, देखने पहुंचे लोग

Mayra in Rajasthan: राजस्थान के मायरे देशभर में सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसा ही मायरा नागौर के खींवसर तहसील में भरा गया। जिसे देखने आस-पास के लोग भी पहुंचे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 29, 2023 11:22
Share :
Mayra in Rajasthan
Mayra in Rajasthan

Mayra in Rajasthan: राजस्थान में इन दिनों शादियों की धूम हैं। मारवाड़ की शादियों में भरा जाने वाला मायरा (भात) देशभर में सुर्खियां बटाेरते हैं। ताजा उदाहरण नागौर का है। यहां एक मामा ने अपने भांजे की शादी में 1 करोड़ 31 लाख रुपये का मायरा भरा। मामा ने भांजे की शादी में 21 लाख रुपये कैश, 75 लाख का प्लाट, कार और सोने-चांदी के आभूषण दिए हैं। यह मायरा प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार जोधपुर के चटालिया गांव के हनुमानराम सियाग ने भांजे जितेंद्र की शादी में यह मायरा भरा। हनुमानराम के बहन की शादी नागौर जिले की खींवसर तहसील के धारनावास गांव में हुई। मंगलवार 28 नवंबर को उनके भांजे की शादी थी। इन दौरान हनुमानराम अपनी बहन मंजू देवी के यहां मायरा भरने पहुंचे। हनुमानराम ने बहन मंजू देवी को चुनरी ओढ़ाई और 1 करोड़ 31 लाख रुपये का मायरा भरा। मायरे को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग गांव में पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

News24 Whatsapp Channel

जितना बड़ा मायरा उतने ज्यादा लोग

हनुमान राम सियाग जब मायरा भरने के लिए जोधपुर से नागौर के खींवसर रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ 600 लोग भी आए। सभी 600 लोग बस, कार और जीपों में बैठकर समारोह में पहुंचे। मायरे की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। इस दौरान हनुमानराम ने अपनी बहन को चुनरी ओढ़ाई और 21 लाख रुपये कैश, 28 तोला सोना, 75 लाख का प्लाॅट, 15 लाख की कार समेत अन्य सामान दिया।

---विज्ञापन---

क्या होता है मायरा?

राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी होने पर ननिहाल पक्ष की ओर से मायरा भरा जाता है। राजस्थान के इतर दूसरे राज्यों में इस रस्म को भात भराई कहा जाता है। इस रस्म में ननिहाल पक्ष की ओर से बहन के बच्चों के लिए गहने, कार, कैश और अन्य सामान दिया जाता है। राजस्थान में इस परंपरा को सामाजिक-आर्थिक संस्कार के रुप में भी देखा जाता है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 29, 2023 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें