Lal Diary 4 Pages Released, जयपुर: राजस्थान की लाल डायरी एक बार फिर से चर्चा में है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच विवाद लाल डायरी के 4 नए पन्ने समाने आए हैं, जिसको लेकर फिर से राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है। सामने आए डायरी के 4 पन्नों में से एक पन्ने में कथित रूप से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के फोन कॉल का जिक्र भी है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जानबूझकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उदयपुरवाटी दौरे से पहले 'लाल डायरी’ के 4 पन्ने रिलीज किए हैं।
लाल डायरी में सीएम का बेटा
लाल डायरी के इन पन्नों में मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत के एक फोन कॉल का जिक्र भी है। लाल डायरी के इस पन्ने में लिखा है कि वैभव गहलोत ने फोन पर कहा था कि ‘मैं ये लिखकर दे देता हूं कि राजस्थान में पापा सरकार को रिपीट नहीं कर पाएंगे। सरकार आते ही अफसरों से घिर जाते हैं, राजनीतिक व्यक्ति उन्हें खराब लगने लग जाते हैं।’
साल 2020 की डायरी
बता दें कि अशोक गहलोत के सबसे खास माने जाने वाले धर्मेंद्र राठौड़ हर रोज दिन भर की बातों को अपने हाथों से लाल डायरी लिखा करते थे। जिस लाल डायरी की बात की जा रही है वो कथित रूप से साल 2020 की डायरी है। ऐसा कहा जाता है कि ये डायरी रेड के दौरान सोमदत्त अपार्टमेंट से गायब हो गई थी।
यह भी पढ़ें: बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, दारोगा को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर मौत
भाजपा का पलटवार
वहीं इस मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि, लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामों का हिसाब है। उनके मुख्यमंत्री के बेटे ने ही यह बात कही कि उनके पिताजी खुद जिम्मेदार हैं। यह सब मिलकर घोटाले और लूट करते हैं इससे पता चलता है कि राज्य में क्या कुछ हो रहा था। खुद वैभव गहलोत ने जो स्वीकार किया है उसी में सच्चाई है कि घोटाले हो रहे थे, विधायक और मंत्रियों के साथ मिलकर घोटाले किए गए है। इसका बखान लाल डायरी में है, वैभव गहलोत भी वही कह रहे हैं।