Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कोटा में बीच सड़क ‘आग का गोला’ बनी कार, उठीं 6 फीट ऊंची लपटें, लोगों में मचा हड़कंप

राजस्थान के कोटा शहर के बूंदी रोड स्थित कुन्हाड़ी इलाके में बीती रात एक कार में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। बीच सड़क कार में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया।

kota News
कामेन्दु जोशी राजस्थान के कोटा शहर के बूंदी रोड स्थित कुन्हाड़ी इलाके में बीती रात एक कार में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया। आने-जाने वालों ने इसकी सूचना निगम के फायर ब्रिगेड को कंट्रोल रूम के जरिए दी। निगम के दमकलकर्मियों ने मौके पर जाकर 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक आग से कार खाक हो चुकी थी।

आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई

चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि बीती रात कार सवार व्यक्ति कुन्हाड़ी से बूंदी रोड की साइड जा रहे थे। रेलवे ब्रिज पुलिया पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। गाड़ी डिवाइडर पर रखे गमले से टकराकर रॉन्ग साइड चली गई। दीवार से टकराने से रेडिएटर फट गया। कार में आग लग गई। सूचना पर निगम के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कार में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया।

मौके पर कार मालिक/चालक नहीं मिला

वहां मौजूद लोगों के अनुसार, इसमें एक छोटी बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष बैठे थे, जो धुआं उठते ही तुरंत निकलकर वहां से रवाना हो गए। आग लगने के कारणों की जानकारी साफ नहीं हो पाई है। मौके पर घटना वाली जगह पर मालिक और चालक नहीं मिले। ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश से पहले किस-किस राज्य में बढ़ा महंगाई भत्ता? बिहार-बंगाल तक तरसे


Topics:

---विज्ञापन---