---विज्ञापन---

Kishangarh Rajasthan Election Result 2023 LIVE: किशनगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास चौधरी की शानदार जीत

Rajasthan Kishangarh Election Result 2023 LIVE News Updates: 2018 के चुनाव में किशनगढ़ विधानसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश टांक ने जीत हासिल की थी। पिछली बार भाजपा उम्मीदवार रहे विकास चौधरी इस बार कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 3, 2023 18:02
Share :

LIVE Kishangarh Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Elections Result 2023 News Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना पूरी हो गई है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र अजमेर जिले के तहत आता है। यहां से Indian National कांग्रेस के कैंडिडेट विकास चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की है। इसी सीट से भाजपा की ओर से इस बार भगीरथ चौधरी मैदान में उतारे गए थे तो वहीं कांग्रेस ने विकास चौधरी को उतारा था। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी।

2018 में निर्दलीय सुरेश टांक ने दर्ज की थी जीत

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश टाक ने 82,678 वोट हासिल कर यह सीट अपने नाम की थी। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी विकास चौधरी थे जिन्हें 65,226 वोट मिले थे। हालांकि इस बार चौधरी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा है।

तीसरे स्थान पर भी रहे थे निर्दलीय उम्मीदवार

खास बात यह है कि 2018 में तीसरे स्थान पर भी निर्दलीय उम्मीदवार नाथूराम सिनोदिया थे जिनके खाते में 22,851 वोट आए थे। तब कांग्रेस की ओर से नंदा राम चुनावी मैदान में जो 12,157 वोट के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। पिछले आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी मजेदार हो सकता है।

पिछले विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या दो लाख 58 हजार 860 थी। इनमें से एक लाख 95 हजार 448 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। विधानसभा क्षेत्र में मतदान का कुल प्रतिशत 75.50 था।

आज साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर

बाकी विधानसभा सीटों की तरह इस सीट पर भी 25 नवंबर को मतदान हुआ था और परिणाम तीन दिसंबर को मतगणना के बाद सामने आएगा।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 02, 2023 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें