Khatu Shyam Temple New Year gift: खाटूश्यामजी मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को नए साल का तोहफा मिलेगा. 1 जनवरी को खाटू श्याम मंदिर के कपाट 72 घंटे तक लगातार खुले रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक भक्त बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें. इस दौरान VIP दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी और सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कतार में ही बाबा श्याम के दर्शन करने होंगे. नववर्ष तक लाखों श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए पट 24 घंटे खोलने का फैसला लिया गया है. इससे रात में भी दर्शन संभव होंगे और लंबी कतारों से राहत मिलेगी. वीआईपी दर्शन पूरी तरह बंद होने के कारण आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता मिल सकेगी. सभी के लिए एक समान व्यवस्था रहेगी.
यह भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली में तैनात रहेंगे 2500 पुलिसकर्मी, कनॉट प्लेस सर्कल में सिर्फ इन गाड़ियों को मिलेगी एंट्री
---विज्ञापन---
करीब 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात
प्रशासन के अनुसार, नए साल पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. करीब 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो मंदिर परिसर और आसपास नजर रखेंगे.मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, मेडिकल सुविधा, अस्थायी शौचालय और विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है. भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है और वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग ज़ोन बनाए गए हैं. मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और धैर्य बनाए रखें. माना जा रहा है कि नए साल पर लाखों श्रद्धालु खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
---विज्ञापन---
रींगस मार्ग बनेगा नो व्हीकल जोन
31 दिसंबर से 1 जनवरी तक रींगस से खाटूधाम आने वाले मुख्य मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी, ताकि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले और जाम की स्थिति न बने. पार्किंग के लिए वैकल्पिक जगहों का इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. पूरे खाटूधाम की निगरानी 250 सीसीटीवी कैमरों से हो रही है. आपातकालीन स्थिति के लिए मेडिकल टीम और एम्बुलेंस भी तैनात हैं. मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: पहले अंडा आया या मुर्गी? सुलझ गई बरसों पुरानी पहेली, सही जवाब से पलटी डॉक्टर कोलिन की थ्योरी