---विज्ञापन---

राजस्थान

KBC की हॉट सीट पर पहुंचा MBBS स्टूडेंट, मां की आंखें छलकीं, बोली- ‘शहंशाह’ के सामने बैठेगा मेरा बेटा

KBC 15 Contestant MBBS Student Abhinav Singh: राजस्थान अजमेर के रहने वाले एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र अभिनव सिंह KBC-15 की हॉट सीट पर पहुंच गए हैं आज के आने वाले शो में अजमेर के अभिनव सिंह दिखाई देंगे। इसकी रिकॉर्डिंग भी हो चुकी है। सोनी टीवी की ओर से तीन सितंबर को प्ले अलोंग […]

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Sep 22, 2023 14:30
Rajasthan news, Ajmer news, Hindi news, Motivational news

KBC 15 Contestant MBBS Student Abhinav Singh: राजस्थान अजमेर के रहने वाले एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र अभिनव सिंह KBC-15 की हॉट सीट पर पहुंच गए हैं आज के आने वाले शो में अजमेर के अभिनव सिंह दिखाई देंगे। इसकी रिकॉर्डिंग भी हो चुकी है। सोनी टीवी की ओर से तीन सितंबर को प्ले अलोंग के जरिए फोन पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया था, जिसमें उनका सिलेक्शन हो गया।

सिलेक्सन की खबर सुनकर मां के निकले आंसू

सोनी टीवी की ओर से तीन सितंबर को प्ले अलोंग के जरिए फोन पर अभिनव से कुछ सवाल पूछे गए थे, अभिनव ने सभी सवालों का जवाब दे दिया था, जिसमें अभिनव का सिलेक्शन हो गया। अभिनव बताते है,कि उनका सिलेक्शन पहली बार में ही हो गया था। सिलेक्शन होने के बाद केबीसी टीम का फोन आया तो पहली बार किसी को यकीन ही नहीं हुआ। ईमेल आने पर विश्वास हुआ।

---विज्ञापन---

वहीं जब मां ने सुना कि मेरा सिलेक्शन केबीसी में हो गया है, तो वे रोने लगी। फिर उन्होने केबीसी टीम की ओर से बताई गई गाइडलाइन को पूरा किया। अभिनव बताते हैं, कि 9 सितंबर को ऑडिशन के लिए वे मुंबई फिल्म सिटी गए थे। उस दौरान फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में 5 सेकंड में जवाब देकर हॉट सीट पर उन्होने अपनी जगह बनाई। इसके लिए उन्होने  करीब 6 दिन तक यूट्यूब, हिस्ट्री, जियोग्राफी से जुड़े सवालों का रिवीजन किया।

मां का 22 साल का सपना पूरा किया

अभिनव अजमेर के आदर्श नगर बालूपुरा रोड के निवासी हैं। अभिनव की स्कूली शिक्षा भीलवाड़ा में हुई। वर्तमान में वह भीलवाड़ा के RURS कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। वह अभी सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं। अभिनव की मां ज्योति सिंह जीसीए कॉलेज में प्रोफेसर है। वह काफी समय से केबीसी के एपिसोड देखते आ रही हैं। उनकी मां का 22 साल से सपना था, कि उनका बेटा केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे। अभिनव की मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं।

---विज्ञापन---

आज आएगा अभिनव का एपिसोड

अभिनव ने बताया कि शुक्रवार को उनका एपिसोड जारी होगा। जिसमें वे अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। अभिनव जब शो के दौरान अमिताभ बच्चन से मिले ,तो  उन्होने उनको राजस्थानी साफा पहनाया और पुष्कर का प्रसाद भी उन्हें दिया। अभिनव बताते हैं कि उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का काफी शौक है। शुक्रवार को जारी होने वाले एपिसोड में उनकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी दिखाई जाएगी।

First published on: Sep 22, 2023 02:30 PM

संबंधित खबरें