---विज्ञापन---

एसके मैराथन में दौड़ा जोधपुर, अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फ्लैग ऑफ से की शुरुआत

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः आईआईइएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मेनेजमेंट और एस के फाइनेंस के साथ एसके जोधपुर मैराथन के प्रथम संस्करण का रविवार को आयोजन किया गया। एमबीएम यूनिवर्सिटी  शुरू हुई मैराथन दौड़ को बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फ्लैग ऑफ करके रवाना किया। इस मैराथन में कुल चार केटेगरी में हजारों की […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 5, 2023 14:24
Share :
Jodhpur News
Jodhpur News

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः आईआईइएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मेनेजमेंट और एस के फाइनेंस के साथ एसके जोधपुर मैराथन के प्रथम संस्करण का रविवार को आयोजन किया गया। एमबीएम यूनिवर्सिटी  शुरू हुई मैराथन दौड़ को बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फ्लैग ऑफ करके रवाना किया। इस मैराथन में कुल चार केटेगरी में हजारों की संख्या में लोग जोधपुर को सबसे स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए दौड़ें।

अभिनेत्री ने फ्लैग आफ से की शुरूआत

इस मैराथन को अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फ्लैग ऑफ करके शुरुआत की। एस के जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में मैराथन के तहत अब तक चौदह संस्करण हो चुके हैं और रनिंग को लेकर एक कल्चर वहां शुरू हुआ है, ऐसा ही कल्चर जोधपुर में शुरू हो इसको लेकर हमने जी तोड़ प्रयास किया है। इसकी शुरूआत आज सुबह जोधपुर मैराथन से हुई इसको लेकर अनेक प्री इवेंट्स भी किए गए।

---विज्ञापन---

इवेंट्स में अलग-अलग कैटेगरी में होंगे आयोजन

इवेंट्स में अलग अलग गार्डन में फिटनेस एक्टिविटी, एम्बेसडर मीट, बिब एक्सपो जैसे कार्यक्रम होंगे। एस के जोधपुर मैराथन में कुल चार कैटेगरी रखी गयी । 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन रखी गयी। जिसमे पार्टिसिपेट करने वाले रनर को टाइमिंग चिप के जरिये रन फिनिश करने के बाद ऑफिशियल टाइमिंग मिली।

साथ ही सभी को मैडल टी शर्ट और रिफ्रेशमेंट भी दिए गए। इसके अलावा 3 किमी की रन भी रखी गयी है जिसमे रजिस्ट्रेशन करने वालो को मैडल टी शर्ट और रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे। ऐसे एनजीओ जो अलग-अलग सामाजिक सन्देश के साथ दौड़ेंगे, उनके लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क हुए और उन्हें बिब नंबर दिए गए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 05, 2023 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें