Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jodhpur News: जोधपुर के चौखा में 70 घरों पर चला जेडीए का पीला पंजा, 400 बीघा जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर के चौखा में सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई जेडीए की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में जेसीबी के शीशे टूट गए और ड्राइवर का सिर फट गया। इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने बल प्रयोग कर पथराव कर रहे लोगों को वहां से हटाया। कागजात […]

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जोधपुर के चौखा में सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई जेडीए की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में जेसीबी के शीशे टूट गए और ड्राइवर का सिर फट गया। इसके बाद होमगार्ड के जवानों ने बल प्रयोग कर पथराव कर रहे लोगों को वहां से हटाया।

कागजात पेश नहीं कर पाए लोग

जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए 70 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त कर दिया। यहां रह रहे लोगों का कहना था कि भू-माफिया ने उनसे पैसे लेकर जमीन बेची है। हालांकि कार्रवाई से पहले जेडीए के अधिकारी कागजात मांगते रहे लेकिन लोग कागजात पेश नहीं कर पाए। और पढ़िए – Rajasthan news: एक-एक बूंद के लिए जंग, 40 डिग्री की गर्मी में भी नहीं मिलता पीने का पानी [videopress 7gu6LpjT]

400 बीघा जमीन पर किया गया था अतिक्रमण

बता दें कि चैखा गांव में जेडीए की काटी गई राजीव गांधी काॅलोनी में 400 बीघा जमीन पर अवैध रूप से 200 से ज्यादा मकान बना दिए। अधिकतर लोग वे हैं जो पाक से विस्थापित होकर भारत लौटे थे और लाॅन्ग टर्म वीजा पर जोधपुर में रह रहे हैं। और पढ़िए – Jodhpur News: जालोरी गेट ईदगाह में नमाजियों ने अदा की नमाज, चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था इस जमीन को खाली कराने को लेकर जेडीए कई बार नोटिस भी जारी कर चुका था। इसलिए सोमवार को जेडीए की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---