TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

जोधपुर के ज्वेलर्स भी हुए तुर्की के खिलाफ, बोले- पाकिस्तान का साथ देने वालों को नहीं बचेंगे आभूषण

राजस्थान के जोधपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने भारत-पाक तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान की मदद की। इसी के चलते देशभर में तुर्की का विरोध किया जा रहा है। वहीं, जोधपुर के ज्वेलर्स ने भी तुर्की की ज्वेलरी न बेचने का फैसला किया है। पढ़ें लोकेश व्यास की रिपोर्ट।

jodhpur jewellers boycott turkey
ऑपरेशन के सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ 28 पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देश तुर्की का देशभर में विरोध किया जा रहा है। जोधपुर के ज्वेलर्स ने भी तुर्की की ज्वेलरी जोधपुर में नहीं बेचने का फैसला किया है। ज्वेलर्स ने फैसला किया है कि जब तक तुर्की पाकिस्तान का सहयोग करेगा, तब तक तुर्की में निर्मित आभूषण नहीं खरीदेंगे। न ही वे तुर्की जाएंगे और न ही उसके साथ व्यापार करेंगे। भारत में पिछले कुछ सालों से तुर्की की ज्वेलरी की भारी डिमांड है।

बायकॉट करने का ऐलान

जोधपुर में भी कुछ ज्वेलर्स तुर्की की ज्वैलरी बेचते हैं। जोधपुर में बिकने वाली ज्वेलरी में करीब 5 प्रतिशत तुर्की की बनी ज्वेलरी बिकती है। तुर्की की ज्वेलरी पूरे देश में बिकती है। मुख्य रूप से मुंबई के हॉलसेल ज्वेलर्स देशभर तुर्की की ज्वेलरी बेचते हैं। तुर्की से सभी तरह की प्लेन ज्वेलरी आती है, जो काफी हल्के वजन की होती है। पिछले 6-7 सालों में तुर्की की ज्वेलरी का चलन बढ़ा है। देशहित में एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि जोधपुर में तुर्की के गहने अब नहीं बेचेंगे। इसके साथ ही जुलाई के अंत में होने वाली इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी प्रदर्शनी में तुर्की को स्टॉल नहीं देने की मांग भी करते हैं।

मार्बल मंडी ने दे चुका है झटका

इससे पहले उदयपुर की मार्बल मंडी ने तुर्की से बिजनेस रिलेशन तोड़ लिए हैं। एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी उदयपुर के व्यापारी अब तुर्की से कोई मार्बल अब नहीं लेंगे। भारत करीब 14 लाख टन मार्बल तुर्की से मंगवाता है। इन्हीं में सिर्फ उदयपुर का करीब 5 हजार करोड़ का बिजनेस सालाना है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वो तुर्की का माल न खरीदें। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति ने इस मामले में पीएम को पत्र देकर तुर्की के खिलाफ लिए फैसले के बारे में बताया है। ये भी पढ़ें-  ‘मारकर सूटकेस में पैक कर देंगे’; राजस्थान CM भजनलाल शर्मा और IAS को मारने की धमकी


Topics:

---विज्ञापन---