---विज्ञापन---

प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाली, शरीर को कई जगह से दागा…देवरानी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार

Jodhpur Horror Domestic Violence, जोधपुर: राजस्थान के जौधपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने घरेलू लड़ाई में अपनी ही देवरानी के साथ दरिंदगी हदें पार कर दी है। महिला द्वारा किये काम के बारे में जानने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएंगी। दरअसल, घरेलू लड़ाई […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 19, 2023 19:53
Share :

Jodhpur Horror Domestic Violence, जोधपुर: राजस्थान के जौधपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने घरेलू लड़ाई में अपनी ही देवरानी के साथ दरिंदगी हदें पार कर दी है। महिला द्वारा किये काम के बारे में जानने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएंगी। दरअसल, घरेलू लड़ाई में एक महिला ने अपनी देवरानी के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी।

मामूली बात को लेकर लड़ाई

ये मामला जौधपुर के बोरानाडा का है। इलाके में देवरानी और जेठानी दोनों ही अलग-अलग घर में आसपास ही रहती है। दोनों के ही पति गोवा में नौकरी करते है। दोनों महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। बताया जा रहा कि देवरानी किसी बात शिकायत करने के लिए जेठानी के पास गई थी, जिसके बाद देवरानी वापस अपने घर पर आ गई इसके कुछ देर बाद जेठानी अपने 15 साल के बेटे के साथ देवरानी के घर गई। दरवाजा खटखटाने पर बच्चे ने गेट खोला और कहा कि मम्मी सो रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 15 साल के पोते को 10 महीने बाद देखकर फूट-फूट कर रोया बुजुर्ग; पुलिस ने कराया मिलन, जानें मामला

प्राइवेट पार्ट में डाली लाल मिर्च पाउडर

इसके बाद जेठानी तनतना हुई देवरानी के कमरे में गई। वहां उसे देवरानी सोती हुई मिली, जिसके बाद जेठानी के लड़के ने अपनी चाची को पकड़ लिया और उसकी मां ने सो रही देवरानी के प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दी। जेठानी की क्रूरता यहीं नहीं रुकी उसने इसके बाद अपनी देवरानी को बेटे की मदद से नग्न किया और उसके शरीर पर कई जगह पॉलीथिन गर्म कर के जलाया भी। इस दौरान पीड़िता दर्द और जलन के मारे चिख-चिल्ला रही थी, लेकिन जेठानी को उस पर जरा भी दया नहीं आई। अपनी हैवानियत को अंजाम देने के बाद आरोप जेठानी और उसका बेटा पीड़िता को नग्न अवस्था में छोड़कर वहां से चले गए।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज किया गैंग रेप का मामला 

पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर कुछ आसपास के लोग घर में घुसे और महिला सबसे पहले अस्पताल ले गए। इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जेठानी और उसके बेटे के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है। बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, उसके नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 19, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें