Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Jodhpur Road Accident: रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को बस ने रौंदा, 3 की मौत

Jodhpur Road Accident News: जोधपुर में शनिवार सुबह एक बस ने पैदल रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं 4 घायल हो गए हैं। हादसा जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र का है। सभी श्रद्धालु टोंक-बूंदी के रहने वाले थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने […]

Jodhpur Road Accident News: जोधपुर में शनिवार सुबह एक बस ने पैदल रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं 4 घायल हो गए हैं। हादसा जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र का है। सभी श्रद्धालु टोंक-बूंदी के रहने वाले थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों व घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाद्रपद मास में जैसलमेर के रामदेवरा में विशाल मेला भरता है। इसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु पैदल ही रामदेवरा जाते हैं। इसी क्रम में शनिवार सुबह टोंक-बूंदी से श्रद्धालु पैदल ही रामेदवरा जा रहे थे। इस दौरान जयपुर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस ने यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में ये हुए हताहत

हादसे में आशा पत्नी भोमाजी निवासी नैनवां, प्रेम देवी पत्नी रमेश निवासी देवली, बादाम देवी पत्नी राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसके अलावा मनभर देवी निवासी हिंडोली बूंदी, मीना निवासी गोठड़ा टाेंक, हेमराज निवासी टोंक, नेराजी निवासी नैनवां घायल हो गए हैं। जिनका बिलाड़ा के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---