TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

मुंह खोला तो बेटी को मार देंगे, धमकी देकर 3 महीने बधंक बना हवस मिटाई…रेप पीड़िता का दर्द छलका

जयपुर: राजस्थान के जयपुर से अगवा कर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। मुंह खोला तो बेटी को मार देंगे, धमकी देकर 3 महीने तक बधंक बनाकर हवस मिटाता रहा। पीड़िता ने सोडाला थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है। बुआ की बीमारी का बताकर साथ […]

जयपुर: राजस्थान के जयपुर से अगवा कर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। मुंह खोला तो बेटी को मार देंगे, धमकी देकर 3 महीने तक बधंक बनाकर हवस मिटाता रहा। पीड़िता ने सोडाला थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है।

बुआ की बीमारी का बताकर साथ ले गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक सोडाला की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। 24 अप्रैल को उसके बुआ के बेटे ने उसे फोन किया। बुआ की तबीयत खराब होने की बताकर मिलने को लेकर उसे लेने राकड़ी सोडाला आने की कही। बच्ची के साथ पहुंचने पर बुआ का बेटा बाइक पर बैठाकर उसको गुर्जर की थड़ी ले गया। वहां उसे काले रंग के शीशों की खड़ी बोलेरो में बैठाया। बोलेरो में पहले से ही बैठे पांच-छह आदमी उसे किडनैप कर रेनवाल ले गए। यह भी पढ़ें-राजस्थान में बोलेरो-कैंपर की भिडंत; दो की मौत, 9 घायल, दर्शन करने जा रहा था परिवार

विरोध करने पर दे रहा था धमकी

महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर रेप किया और विरोध करने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने करीब 3 महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ देहशोषण किया। 19 सितम्बर को किसी तरह से महिला आरोपी के चुंगल से भागकर परिजनों को आपबीती सुनाई। उसके बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने को लेकर फोन पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Topics:

---विज्ञापन---