Jaipur Tanker Blast Videos Viral: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा और अग्निकांड हुआ, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। मौके पर लोगों ने जो मंजर देखा, वह भयावह है। उस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा। हादसा अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। हादसे में मरने वालों की संख्या आज सुबह 16 हो गई, वहीं करीब 35 लोग बुरी तरह झुलसे हुए हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
हादसे में ट्रक और टैंकर के अलावा करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। टक्कर होने के बाद एक के बाद एक जो धमाके हुए, वह 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए। लोगों ने हादसे का शिकार हुए लोगों को जलते देखा। उन्हें जान बचाने की गुहार लगाते देखा। अग्निकांड इतना भयानक था कि करीब 200 मीटर लंबी सड़क आग का गोला बनी रही। आसमान में काले धुंए का गुबार छाया रहा। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।
The flames of the fire engulfed everyone.
---विज्ञापन---Initial reports indicate that more than 100 people are in critical condition due to the flames in this fire accident, and 5 have died.
Huge fire breaks out after LPG and CNG trucks collide.#Fire #Ajmer #JaipurFireIncident pic.twitter.com/fcszSkgD3b
— Ninad (@Ninad0921) December 20, 2024
नोजल टूटने के कारण लीक हुई गैस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे शुक्रवार सुबह करीब पौने 6 बजे जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुआ। भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी का टैंकर अजमेर से जयपुर आ रहा था। इस टैंकर ने जब अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यूटर्न लिया तो जयपुर से अजमेर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि टैंकर के 5 नोजल टूटने और करीब 18 टन गैस लीक हुई, जिसमें आग लगने से धमाके हुए।
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया है। लोग 80 से 90 प्रतिशत झुलस गए थे। 13 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। एक शख्स की मौत जयपुरिया में हुई। 9 मृतकों की पहचान हो चुकी है। करीब 8 घंटे तक हादसास्थल पर आग धधकती रही। LPG टैंकर के पीछे-पीछे एक और टैंकर आ रहा था। माचिसों से भरा एक ट्रक भी आ रहा था, लेकिन समय रहते दोनों वहीं रूक गए, वरना हादसा और बड़ा होता। इससे ज्यादा लोगों की जान जा सकती थी।
#ajmerroada horrible accident in which 5 people were burnt 🔥 alive & 35 injured when a chemical tanker exploded in front of Delhi public school in Bhankrota on Ajmer highway in Jaipur
There was a collision between LPG & CNG trucks
pray to God to give strength to the families pic.twitter.com/PdGTIkLBDH— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) December 20, 2024
The impact of this horrific fire accident in Jaipur is scary; it shows how we lack safety.
CNG car catches fire near petrol pump; truck collides, followed by other vehicles, leading to 6 dead and 37 people with critical injuries.
Vc: @News9Tweets #JaipurFire #jaipurAccident pic.twitter.com/XyJOKVPT5f— Vije (@vijeshetty) December 20, 2024