---विज्ञापन---

जयपुर हादसे के डराने वाले वीडियो; 16 लोगों की मौत, 40 गाड़ियां राख, देखें कितना भयानक था मंजर?

Jaipur Tanker Blast Videos: राजस्थान के जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट हुआ और आग की चपेट में 40 से ज्यादा गाड़ियां आ गईं। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो देखने में काफी भयानक और डरावने हैं। हादसे को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं, आइए देखते हैं...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 21, 2024 10:12
Share :
Jaipur Accident Fire Incident
हादसे के बाद दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिला।

Jaipur Tanker Blast Videos Viral: राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा और अग्निकांड हुआ, जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। मौके पर लोगों ने जो मंजर देखा, वह भयावह है। उस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा। हादसा अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। हादसे में मरने वालों की संख्या आज सुबह 16 हो गई, वहीं करीब 35 लोग बुरी तरह झुलसे हुए हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

हादसे में ट्रक और टैंकर के अलावा करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। टक्कर होने के बाद एक के बाद एक जो धमाके हुए, वह 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए। लोगों ने हादसे का शिकार हुए लोगों को जलते देखा। उन्हें जान बचाने की गुहार लगाते देखा। अग्निकांड इतना भयानक था कि करीब 200 मीटर लंबी सड़क आग का गोला बनी रही। आसमान में काले धुंए का गुबार छाया रहा। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

---विज्ञापन---

 

नोजल टूटने के कारण लीक हुई गैस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे शुक्रवार सुबह करीब पौने 6 बजे जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुआ। भारत पेट्रोलियम गैस कंपनी का टैंकर अजमेर से जयपुर आ रहा था। इस टैंकर ने जब अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यूटर्न लिया तो जयपुर से अजमेर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि टैंकर के 5 नोजल टूटने और करीब 18 टन गैस लीक हुई, जिसमें आग लगने से धमाके हुए।

सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया है। लोग 80 से 90 प्रतिशत झुलस गए थे। 13 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। एक शख्स की मौत जयपुरिया में हुई। 9 मृतकों की पहचान हो चुकी है। करीब 8 घंटे तक हादसास्थल पर आग धधकती रही। LPG टैंकर के पीछे-पीछे एक और टैंकर आ रहा था। माचिसों से भरा एक ट्रक भी आ रहा था, लेकिन समय रहते दोनों वहीं रूक गए, वरना हादसा और बड़ा होता। इससे ज्यादा लोगों की जान जा सकती थी।

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 21, 2024 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें