TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

जयपुर में छात्रा ने क्यों किया सुसाइड? हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

MNIT Student Suicide: जयपुर से एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

MNIT Student Suicide: जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक आर्किटेक्चर ग्रेजुएट की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने संस्थान के हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाई है। घटना के बाद उसे शहर के जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्यों की आत्महत्या?

MNIT में फर्स्ट ईयर की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल 6वीं मंजिल से लगाई छलांग लगाकर अपनी जान ले ली। छात्रा विनोदनी गर्ल्स हॉस्टल H14 की चौथी मंजिल पर रहती थी। इस घटना के बाद छात्रा को तुरंत MNIT प्रशासन अस्पताल लेकर गया। रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा की जेब से सुसाइड नोट भी मिला था, हालांकि कहा जा रहा है कि वार्डन सुसाइड नोट छुपाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि पढ़ाई का दबाव होने के चलते छात्रा ने यह कदम उठाया है। ये भी पढ़ें: आसाराम 11 साल बाद आएगा जेल से बाहर; जोधपुर में नाबालिग से रेप केस में हाईकोर्ट से मिली राहत पुलिस और MNIT प्रशासन इस मामले पर किसी भी तरह की जानकारी देने से आनाकानी कर रहा है। इसको लेकर पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि मामले में पुलिस भी लीपापोती कर रही है। छात्र-छात्राएं इसका विरोध शुरू न कर दें इसके डर से MNIT प्रशासन ने सभी छात्रों को अंदर ही बंद कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के उठाए गए इस कदम के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हालांकि छात्रा के इस तरह से सुसाइड करने पर कई सवाल उठ रहे हैं। ये भी पढ़ें: स्नैक्स देकर मामा ने बहलाया, फिर 3 साल की बच्ची से किया रेप, राजस्थान में झकझोर देने वाली वारदात


Topics:

---विज्ञापन---