Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बजट भाषण पढ़ते वक्त पिछले साल का बजट भाषण पढ़ लिया था। जिसको लेकर उन पर बीजेपी सहित सभी विपक्षी दलों ने निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी दौसा रैली में कहा था कांग्रेस के पास ना ही विजन है और ना ही उनकी बातों में कोई विजन रह गया है।
सीएम गहलोत ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि दूसरे राज्यों को भी ऐसा ही बजट बनाना चाहिए। गहलोत ने राजस्थान के बजट को देश का माॅडल बजट बताया। उन्होंने कहा कि वे अपनी बजट की एक काॅपी पीएम मोदी को भी भेजेंगे।
और पढ़िए –Delhi Traffic Live Update: दिल्ली शहर में कहां-कहां है ट्रैफिक, यहां जानें पल-पल का अपडेट
हमारा बजट माॅडल बजट
गहलोत ने दावा किया बजट पढ़ते वक्त हुई गलती को उन्होंने मात्र 34 सेकंड में सुधार लिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में हो रहे कामों को देखकर परेशान है। राजस्थान का बजट देखने के बाद उनको एहसास होगा कि हमारा बजट माॅडल बजट है। हमने बजट में सभी वर्गों और परिवारों का ध्यान रखा है।
और पढ़िए –Rajasthan Local News: चुनावी साल में 75 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट
जनता का मूड कांग्रेस की सरकार दोहराने का है
सीएम ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को वेवजह बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है। इंटरव्यू में सीएम ने कहा कि राजस्थान की जनता का मूड कांग्रेस की सरकार दोहराने का है। राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसके लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने भी सभी 200 सीटांे पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें