TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Jaipur News: खान सुरक्षा मानकों के प्रति सरकार गंभीर, 39 हजार 553 सुरक्षा उपकरणों का करवाया वितरण

Jaipur News: माइंस एवं पेट्रोलियम के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को सचिवालय में कहा कि राज्य सरकार खान सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए गंभीर है। उन्हाेंने बताया कि प्रदेश में अभियान चलाकर खान श्रमिकों को डस्ट मास्क सहित 39 हजार 553 खान सुरक्षा उपकरणों का वितरण करवाया गया […]

Jaipur News: माइंस एवं पेट्रोलियम के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को सचिवालय में कहा कि राज्य सरकार खान सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए गंभीर है।

उन्हाेंने बताया कि प्रदेश में अभियान चलाकर खान श्रमिकों को डस्ट मास्क सहित 39 हजार 553 खान सुरक्षा उपकरणों का वितरण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को माइनिंग लीजधारी व क्वारी लाइसेंसधारी माइंस का समय समय पर निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

---विज्ञापन---

सिलिकोसिस जागरुकता के लिए चलाया जा रहा अभियान

एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत द्वारा खान श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सिलिकोसिस जागरुकता व जांच शिविर आयोजित करने और माइंस सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराने पर जोर दिया था।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि सीएम गहलोत के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा अभियान चलाकर जहां एक और सिलिकोसिस जागरुकता और जांच शिविरों का आयोजन कराया गया। वहीं खानों का निरीक्षण कराकर सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराई गई।

नियम तोड़ने वाले खानधारियों को जारी किए नोटिस

उन्होंने बताया कि सुरक्षा मानकों की कमी वाले खानधारियों को आवश्यक सुधार के लिए नोटिस जारी किए गए। वहीं वहीं विभाग ने अपने प्रयासों से 31 हजार 718 डस्ट मास्क, 2 हजार 870 हेलमेट, सेफ्टी शू, ग्लव्स किट, 1हजार 988 हेलमेट, 1385 सेफ्टी शू, 1402 ग्लव्स, 190 ईयर प्लग्स आदि उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने बताया कि करीब 1682 माइनिंग लीजधारी, लाइसेंसधारियों को सुरक्षा मानकों में कमी को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हांने बताया कि राज्य सरकार खान सुरक्षा मानकों की पालना में कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी और आवश्यकता पड़ने पर सक्त कदम भी उठाने में परहेज नहीं करेगी।

(https://www.greenbot.com/)


Topics:

---विज्ञापन---