Jaipur News: राज्य सरकार द्वारा आमजन को एक ही मंच के नीचे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले में संचालित स्थाई महंगाई राहत कैंप सभी के लिए बहुत ही राहतदायी सिद्ध हो रहे हैं।
नगर परिषद जैसलमेर में संचालित महंगाई राहत कैंप में शहरी क्षेत्र के वाल्मिकी कॉलोनी निवासी कमलादेवी के परिवार में योजनाओं की झड़ी लग गई। उन्हें एक ही मंच के नीचे 5 योजनाओं के लाभ की गारण्टी प्राप्त हुई।
शहरी क्षेत्र में मिला 125 दिन का रोजगार
कमलादेवी के पुत्र कान सिंह ने कैंप में पहुंचकर अपनी मां के नाम से विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करवाया। कमलादेवी को मुख्यमंत्री कामधेनू योजना में 2 दुधारू गायों के लिए 40-40 हजार रुपये की बीमा कवर की गारण्टी मिली। वहीं उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 100 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ मिला। यही नहीं उन्हें शहरी क्षेत्र में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत साल में 125 दिन के रोजगार का अवसर भी मिल गया।
कमलादेवी को स्वास्थ्य की गारण्टी के रूप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जहां 25 लाख रुपये तक का बीमा कवर का लाभ मिलाए वहीं मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना में 10 लाख रुपये तक के बीमे की गारण्टी का लाभ मिला।
कान सिंह ने सीएम के प्रति जताया आभार
कमलादेवी के पुत्र कान सिंह ने जैसे ही योजनाओं के गारण्टी के कार्ड प्राप्त किए तो उनके चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गई एवं कहा कि उनके परिवार में इन योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन का संचालन आसानी से कर पाएंगे। वहीं कामधेनू योजना में गोवंश के बीमे की सुरक्षा मिलने पर वे अब अपने आप को आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
सरकार ने जो लाभ दिया है ये हमारे जैसे गरीब परिवारों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा। उन्होंने इन लाभों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार जताया और कहा कि कैंपाें के बदौलत ही एक ही छत के नीचे उन्हें इतनी योजनाओं का लाभ मिलना अविस्मरणीय है।