---विज्ञापन---

चुनाव आयोग के राज में लाॅकर फर्म पहुंची ईडी-आईटी, किरोड़ीलाल के दावे पर बोले सीएम गहलोत- बदनाम कर रहे हैं

Jaipur Locker Latest Update Kirodi Lal Meena CM Ashok Gehlot: भाजपा से राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 14, 2023 14:26
Share :
Jaipur Locker Latest Update Kirodi Lal Meena
Jaipur Locker Latest Update Kirodi Lal Meena

Jaipur Locker Latest Update Kirodi Lal Meena CM Ashok Gehlot: भाजपा से राज्यसभा सांसद और सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए पेपरलीक मामलों में जयपुर के 100 निजी लाॅकरों में 500 करोड़ रुपये कालाधन और 50 किलो सोना रखा है। सांसद ने दावा किया कि कुल लाॅकर में से 50 चालू थे उनमें से 10 लाॅकर सरकारी अधिकारियों के थे। बता दें कि मीणा ने यह आरोप तब लगाए है जब राजस्थान में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है।

धरने पर बैठ गए मीणा

मीणा ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पेपर लीक घोटाला, डीओआईटी घोटाला और जल जीवन मिशन घोटाले से कमाया गया धन इन लाॅकरों में रखा है। प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद मीणा जयपुर में एमआई रोड़ स्थित लाॅकर फर्म में गए और 500 करोड़ रुपए कालाधन होने का दावा करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मीणा से समझाइश की। हालांकि उनके इस दावे के बाद सुबह आईटी और शाम को ईडी की टीमें भी जांच करने पहुंची थी लेकिन उन्होंने मीणा के दावों से जुड़ा कोई खुलासा नहीं किया ।

---विज्ञापन---

मीणा ने कहा कि कांग्रेस नेता दिनेश खोदानिया और आरएलपी नेता स्पर्धा चैधरी बाबूलाल कटारा को आरपीएसी सदस्य के रूप में नियुक्त कराने में शामिल थे। बता दें कि पेपर लीक मामले में ईडी कटारा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सीएम गहलोत ने साधा निशाना

राज्यसभा सांसद के इस दावे पर सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र और किरोड़ीलाल राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। हमें लाॅकर से क्या लेना-देना? वह मीडिया के साथ फर्म में गए और धरने पर बैठ गए। वह इस प्रकार की गतिविधियां जानबूझकर खबरों में बने रहने के लिए करते हैं। सीएम ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि वह ईडी कार्यालय जाते हैं और झूठी शिकायतें करते हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 14, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें