केजे श्रीवत्सन, जयपुरRajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुए आईफा के 25वें पुरस्कार समारोह को लेकर सुर्खियों में है। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने इसके आयोजन को लेकर निशाना साधा था। अब मामले में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सामने आया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आईफा अवॉर्ड समारोह एक छलावा था। जन विकास के 100 करोड़ रुपये रोककर सरकार ने उसे बॉलीवुड के लोगों पर खर्च कर दिया। खाटू श्याम के मंदिर के लिए पिछले बजट में घोषित 100 करोड़ रुपये राजस्थान सरकार अभी तक नहीं जारी कर पाई और इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) के लिए इतनी बड़ी रकम जारी कर दी।
दावा- अधिकारी सोनू को बुलाना चाहते थे
जूली ने कहा कि ऐसे में सोनू निगम ठीक ही बोल रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि आयोजक और अधिकारी तो सोनू निगम को फिर से बुलाना चाहते थे, लेकिन सरकार ही उनको बुलाने के लिए राजी नहीं थी। पिछली बार उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर कुछ शब्द कहे थे, ऐसे में कार्यक्रम की पारदर्शिता कैसे बनी रह सकती थी? वहीं, सरकार के बचाव में कई मंत्री और विधायक उतर गए हैं। मामले में मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि जिनको कुछ नहीं मिला, वे ही इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस की ये फितरत है कि सरकार के अच्छे प्रयास भी उसे बुरे नजर आ रहे हैं।
ये है मामला
इससे पहले राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम हुआ था, उस समय भी सोनू निगम राजस्थान सरकार से नाराज नजर आए थे। समिट के आखिरी दिन सोनू निगम का म्यूजिक कॉन्सर्ट था, सोनू निगम की परफॉर्मेंस के दौरान राजस्थान के सीएम कार्यक्रम के बीच में चले गए थे। इस पर सोनू निगम ने नाराजगी जताई थी। बाद में सोनू निगम ने एक वीडियो जारी कर भड़ास निकाली थी। सोनू निगम ने एक बार फिर राजस्थान सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के दबाव के कारण उन्हें जयपुर में हुए अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर अपनी पीड़ा शेयर करते हुए अवॉर्ड फंक्शन के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनेशन का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। इसके साथ लिखा कि धन्यवाद, आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी देना था। पोस्ट के साथ अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का गाना 'मेरे ढोलना 3.0' भी शेयर किया, जिसके लिए उन्हें नॉमिनेशन की उम्मीद थी।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा, होली से पहले हीटवेव का अलर्ट, जानें IMD का अपडेटये भी पढ़ेंः सावधान! हीटवेव का अलर्ट, 45 डिग्री पहुंचा तापमान, होली के दिन बारिश की फुहारों से भीगेंगे दिल्ली-यूपी समेत ये राज्य