---विज्ञापन---

Haryana Skeletons Found: गौतस्करी के शक में हुई दो युवकों की हत्या! जली बोलेरो में मिले कंकाल को डीएनए जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजा

Haryana Skeletons Found: हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली कार में दो कंकाल मिले हैं। घटना लोहारू की बताई जा रही है। मामले की जानकारी के बाद आज सुबह 8 बजे एफएसएल व अन्य टीम मौके पर पहुंची। ऐसी संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने के कारण हुई […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 22, 2024 20:41
Share :
Nasir Junaid Murder Case

Haryana Skeletons Found: हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली कार में दो कंकाल मिले हैं। घटना लोहारू की बताई जा रही है। मामले की जानकारी के बाद आज सुबह 8 बजे एफएसएल व अन्य टीम मौके पर पहुंची। ऐसी संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने के कारण हुई है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची राजस्थान पुलिस ने बोलेरो में मिले दो कंकालों को डीएनए जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है।

हत्या के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण

गोतस्करी के शक में कथित तौर पर दो मुस्लिम युवकों के अपहरण और फिर जलाकर मार दिए जाने की घटना ने राजस्थान से हरियाणा तक सनसनी फैला दी है। भरतपुर के गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद 35 और नासिर 27 की हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस की जांच के बीच घटना के विरोध में गांव में पंचायत भी बुलाई गई है। हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवकों का अपहरण किया और फिर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, आरोपियों में से एक मोनू मानेसर ने सामने आकर घटना से अपना पल्ला झाड़ा है। उसका दावा है कि घटना की रात वह अपने साथियों के साथ होटल में था।

सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

वहीं, इस घटना पर अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।

परिवार के लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बजरंग दल से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें मेवात के रहने वाले अनिलए श्रीकांत, रिंकू सैनी, पलवल के रहने वाले लोकेश सिंघला और मानेसर के रहने वाले मोनू मानेसर को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि जुनैद पर गोतस्करी के कई केस दर्ज हैं। हालांकि, नासिर के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

(Ambien)

First published on: Feb 17, 2023 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें