TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: खींचतान तो बीजेपी में है, कभी वसुंधरा का पोस्टर हटाते है तो कभी जोड़ रहे है- गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan Hindi News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई खींचतान नहीं है। खींचतान तो बीजेपी में है। उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी वाले वसुंधरा जी को पोस्टर से हटा रहे है, कभी फोटो जोड़ रहे है। बीजेपी अपना घर संभाले गोविंद […]

Rajasthan Hindi News: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई खींचतान नहीं है। खींचतान तो बीजेपी में है। उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी वाले वसुंधरा जी को पोस्टर से हटा रहे है, कभी फोटो जोड़ रहे है।

बीजेपी अपना घर संभाले

गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार को टोंक में थे। कोटा जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के लिए क्या कह रहे हैं, सतीश पुनिया किरोड़ी लाल मीणा के लिए क्या कह रहे हैं। उन्हाेंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को अपना घर संभालने की जरूरत है। वो विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं। हम गुड गवर्नेंस दे रहे हैं। और पढ़िए –Kota News: हाथ से हाथ जोड़ो बैठक में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मियों ने अंदर जाने से रोका तो हुआ विवाद

कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं

डोटासरा ने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस में सब ठीक है। सचिन पायलट, अशोक गहलोत, रघु शर्मा, सीपी जोशी, डोटासरा सब एक हैं। कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। हम सरकार रिपीट करने जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार राजस्थान में अच्छा काम कर रही है। और पढ़िए –Rajasthan Politics: बजट से पहले प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और प्रभारी रंधावा को आलाकमान ने बुलाया दिल्ली, जानें… इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। ये तो मीडिया को लगता है। उन्होंने कहा कि संगठन में नियुक्तियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 4 हजार किमी. की यात्रा कर पूरे देश को मैसेज दिया है। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---