TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

वूमेन फ्रेंडली कंपनी बताने वाले CEO ने ही लूटी महिला कर्मचारी की आबरू, वेबसाइट पर मिली थी 4.7/5 की रेटिंग

झीलों की नगरी उदयपुर से एक ऐसी सनसनी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जी हां, राजस्थान के जिस शहर शांत और झीलों की नगरी कहा जाता है वहां पर कॉपोरेट वर्ल्ड के भीतर महिलाओं की सुरक्षा और उनके भरोसे की धज्जियां उड़ा दी गई हैं.

Udaipur Gang Rape: झीलों की नगरी उदयपुर से एक ऐसी सनसनी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जी हां, राजस्थान के जिस शहर शांत और झीलों की नगरी कहा जाता है वहां पर कॉपोरेट वर्ल्ड के भीतर महिलाओं की सुरक्षा और उनके भरोसे की धज्जियां उड़ा दी गई हैं.

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर की GKM IT नाम की एक कंपनी मैनेजर के पद पर काम कर रही युवती ने अपनी ही कंपनी के सीईओ (CEO), महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर चलती कार में गैंगरेप करने का बेहद गंभीर आरोप लगाया है.

---विज्ञापन---

महिला की सुरक्षा के लिए वायरल हुई थी कंपनी

आपको बता दें कि कुछ समय पहले उदयपुर की GKM IT की ये कंपनी अपने 'महिला-अनुकूल' रेटिंग की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी की वेबसाइट शुक्रवार शाम 5 बजे तक डाउन थी. बता दें कि GKM IT को अपनी महिला-केंद्रित नीतियों के लिए 4.7/5 रेटिंग मिली थी. जो अब सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे वायरल हो रही है. इसके साथ ही इस कंपनी को 'कर्मचारी-केंद्रित' होने के लिए 4.1/5 रेटिंग मिली थी.

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि गैंगरेप मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में CEO जीतेश सिसोदिया भी शामिल था. इसके साथ ही इसमें IT फर्म की एक एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा सिरोही और सिरोही के पति गौरव भी शामिल था.

कब हुई थी वारदात?

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबित ये घटना 20 दिसंबर 2025 की रात की है. उदयपुर के शोभागपुरा इलाके में स्थित एक नामी होटल में कंपनी के सीईओ की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई थी. पीड़िता जो इसी कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करती है, रात करीब 9 बजे पार्टी में पहुंची थी. पार्टी में कंपनी के सीईओ सिहत कई आला अधिकारी मौजूद थे और माहौल जश्न का था. देर रात करीब 1:30 बजे तक पर्टी चली. इस पार्टी में जमकर शराब का दौर चला. पार्टी खत्म होने के बाद जब पीड़िता नशे और थकान के कारण बेसुध होने लगी तो सीईओ की पत्नी ने आरोपियों के साथ उसे घर छोड़ने का प्रस्ताव रखा.

पीड़िता ने पुलिस को मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वह वापस अपने घर जाना चाहती थी. ऑफिस के कुछ साथी उसे घर छोड़ने के लिए तैयार थे लेकिन तभी कंपनी की एक महिली एग्जीक्यूटिव हेड ने ऑफ्टर पार्टी का प्रस्ताव उसके सामने रखा और कहा कि पार्टी खत्म होने के बाद उसे उसके घर छोड़ देंगे. पार्टी खत्म होने के बाद वह उनकी कार में बैठ गई. कार में पहले से एग्जीक्यूटिव हेड का पति और कंपनी का सीईओ मौजूद थे. रास्ते में एक दुकान पर कार रुकी थी और जहां से स्मोकिंग सामग्री ली गई. इसके बाद कार के अंदर ही उसे स्मोक कराया गया. इसके बाद की घटनाएं उसके साफ-साफ याद नहीं रहीं.

यह भी पढ़ें- कौन है उदयपुर गैंगरेप का आरोपी CEO जितेश सिसोदिया? पार्टी के बहाने पीड़िता को बुलाया होटल और फिर

महिला ने बताया कि जब उसे हल्का होश आया था तो उसे ऐसा फील हुआ कि सीईओ उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसके बाद सीईओ और महिला हेड के पति ने चलती कार में उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.

23 दिसंबर को पीड़िता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

घटना के बाद 23 दिसंबर को पीड़ित महिला ने उदयपुर के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की संवेदनशीलता और आरोपियों के रसूख को देखते हुए जांच का जिम्मा महिला अपराध अनुसंधान सेल की एएसपी (ASP) माधुरी वर्मा को सौंपा गया है. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है.


Topics:

---विज्ञापन---