Tuesday, October 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Gas Cylinder Scheme: सीएम गहलोत ने लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की सब्सिडी, बोले- ‘बीजेपी का काम हमारी योजनाओं को बंद करना’

Gas Cylinder Scheme: राजस्थान में आज से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का फायदा मिलना शुरू हो गया। इसके तहत प्रदेश के 14 लाख कनेक्शनधारियों को आज अप्रैल और मई महीने की सब्सिडी राशि ट्रांसफर की गई।

Gas Cylinder Scheme: राजस्थान में आज से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना का फायदा मिलना शुरू हो गया। इसके तहत प्रदेश के 14 लाख कनेक्शनधारियों को आज अप्रैल और मई महीने की सब्सिडी राशि ट्रांसफर की गई। इस योजना का लाभ उज्जवला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों को मिलेगा। सीएम गहलोत ने जयपुर स्थित एआईसीसी सेंटर में लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर इस योजना की शुरूआत की।

इस दौरान संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी का काम हमेशा हमारी योजनाओं को बंद करना रहा है। हमने सिलेंडर सस्ता करके प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को प्रमोट किया है। हमने कभी बीजेपी की योजनाओं को बंद करने का काम नहीं किया।

योजना चुनावी नहीं हमेशा रहेगी

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि यह योजना चुनाव तक के लिए नहीं है। हमेशा रहेगी। हमारी सोच लोगों को सोशल सिक्योरिटी देना है। जैसा विदेशों में होता है। वहां के लोग टेंशन नहीं लेते हैं। लोगों को जीवन जीने लायक पेंशन मिले। वो चाहे 2 हजार हो या 3 हजार। लोगों को ये नहीं लगना चाहिए कि हम सरकारी नौकरी नहीं करते।

पीएम की जिद के कारण हिमाचल में सरकार चली गई

इस दौरान सीएम ने लाभार्थियों से भी बात की। उन्होंने कहा कि टेलीफोन वाली योजना की चिप की शाॅर्टेज के कारण लेट हो गई। जल्द ही हम 40-40 लाख के लौट में बाटेंगे। कांग्रेस का अगला मेनिफेस्टो जो बनेगा उसमें विधवा महिलाओं, एससी-एसटी, गरीबों सबका ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने ओपीएस को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जिद्दी हैं। लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है। वो जो सोच लेते हैं, वहीं करते हैं। उनकी जिद के कारण हिमाचल में उनकी सरकार चली गई। एक मीटिंग में मैंने भी उनको कहा था एक बार ओपीएस को एग्जामिन करवा लो। वो बोले मैंने करवा लिया था सीएम रहते हुए ठीक नहीं है। आज इस जिद का रिजल्ट सामने है। हिमाचल की सरकार चली गई।

रेवड़ी मीठी होगी तो सब लेंगे- खाचरियावास

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे है कि गहलोत रेवड़ी बांट रहे हैं। रेवड़ी मीठी होगी तो सब लेंगे। जिस सिलेंडर पर बकरियां बैठती थी। आज उसका उपयोग हो रहा है। आने वाले एक माह में केंद्र को हम महंगाई कम करने के लिए मजबूर कर देंगे।

उन्होंने जयपुर बम बलास्ट मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी राजनीति कर रही है। बम बलास्ट के बाद सोनिया जी और अशोक जी सबसे पहले घायलों से मिलने अस्पताल गए थे। बीजेपी वाले केवल अफवाह फैला रहे हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -