---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान: 47 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान! अगले 5 दिन आंधी-बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में फिर से तेज गर्मी शुरू हो गई है। कुछ जगहों पर गर्मी बहुत बढ़ेगी, तो कहीं आंधी और बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा और क्या सावधानी बरतनी है, आइए जानते हैं।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 20, 2025 17:24

राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार 20 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में बहुत तेज गर्मी पड़ सकती है। यहां का अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन इलाकों में लू (हीटवेव) चलने की भी आशंका है। इसके अलावा रात में भी गर्मी बनी रह सकती है, जिससे लोगों को दिन और रात दोनों समय राहत नहीं मिलेगी। वहीं उदयपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज हवा चल सकती है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। साथ ही, बादल गरज सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इससे थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है।

अगले 3 दिन और बढ़ेगी गर्मी

अगले 48 घंटों में राजस्थान में गर्मी और भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 23 मई के बीच बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इन जगहों पर लू (हीटवेव) और बहुत तेज लू (तीव्र हीटवेव) चलने की संभावना है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। साथ ही राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इन धूल भरी हवाओं की वजह से दिखने में दिक्कत हो सकती है और सड़कों पर वाहन चलाने में परेशानी हो सकती है।

---विज्ञापन---

कोटा और उदयपुर संभाग में आंधी-बारिश से मिल सकती है राहत

उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मौसम थोड़ा बदला हुआ रहेगा। अगले 4 से 5 दिनों तक यहां दोपहर बाद बादल गरज सकते हैं, तेज हवा (आंधी) चल सकती है और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इससे गर्मी से कुछ राहत तो मिलेगी, लेकिन तेज आंधी के कारण पेड़ गिर सकते हैं और बिजली जाने जैसी परेशानी भी हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम कर लें और कोशिश करें कि बारिश शुरू होने से पहले फसल की कटाई पूरी कर लें।

जयपुर, भरतपुर, बीकानेर में 22-23 मई को तेज आंधी का अलर्ट

22 और 23 मई को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में दोपहर के बाद मौसम बदल सकता है। यहां तेज धूल भरी आंधी (डस्ट स्टॉर्म) चल सकती है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। साथ ही बादल गरज सकते हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर दोपहर में तेज धूप और लू से बचें। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। लू से बचने के लिए खूब पानी पिएं, हल्के और ढीले कपड़े पहनें और जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक धूप में बाहर न निकलें।

---विज्ञापन---
First published on: May 20, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें