TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

राजस्थान में 29 विधायकों पर लाखों का बिजली बिल बकाया, BJP के 16 और कांग्रेस के हैं 9 MLA

Rajasthan Electricity Bill: राजस्थान के बिजली विभाग ने बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। सूची में जहां एक मंत्री का नाम हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस के 29 विधायकों का भी नाम है। सभी 30 लोगों पर 30 लाख से ज्यादा का बिल बकाया बताया जा रहा है।

बिजली बिल के बकायेदारों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं।

Rajasthan Electricity Bill News: राजस्थान में बिजली, बिजली बिल और बिजली विभाग एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा का कारण बिजली बिल हैं। चर्चा का कारण वे लोग हैं, जो विधानसभा में बैठकर बिजली के बजट पर बहस करते हैं। जी हां, राजस्थान के 29 विधायकों और एक मंत्री का बिजली बिल बकाया है। सभी 30 लोगों का मिलाकर लाखों रुपये का बिजली बिल पेंडिंग है, जो कई महीनों से भरा ही नहीं गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या VIP लोगों का मीटर अलग चलता है? क्या सरकार के नियम सिर्फ आम आदमी को झटका देने के लिए हैं?

[caption id="attachment_1256435" align="alignnone" ] Pic Credit- GFX News24[/caption]

विधायकों का 30 लाख से ज्यादा बिल बकाया

राजस्थान सरकार के जिन विधायकों और मंत्री के बिजली बिल बकाया हैं, उनके नाम जानकर चौंक जाएंगे। 29 विधायकों को करीब 30 लाख से ज्यादा का बिल चुकाना है। इनमें सत्तारूढ़ दल भाजपा के 16 विधायक हैं और कांग्रेस के 9 विधायक हैं। भारत आदिवासी पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इन बकायेदारों की सूची भी तैयार हो गई है, मगर इनके बिजली कनेक्शन काटना तो दूर की बात है, इन्हें आज तक बकाया रकम वसूलने के लिए नोटिस देने तक की हिम्मत बिजली विभाग की नहीं हुई है। शायद बिजली विभाग के अधिकारी भी समझ चुके हैं कि उनके घर लगे बिजली के तारों के साथ-साथ सत्ता के तार भी उनसे जुड़ते हैं। यह भी पढ़ें:Electricity Bill Tips: न फ्रिज न AC; ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बढ़ा सकता है बिजली का बिल! जानें कैसे कम करें खर्चा

ऊर्जा मंत्री का भी बकायेदारों की सूची में नाम

चौंकाने वाली बात यह है कि बकायेदारों की सूची में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का नाम भी है, जिन पर लाखों का बिल बकाया है। जब ऊर्जा मंत्री से बकाया बिजली बिल को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला और नसीहत देने वाला भी था। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि जब नियम सबके लिए समान हैं तो नेताओं को भी छूट दी जा सकती है और जहां तक उनके घर के बकाया बिल की बात है तो अभी उसकी ड्यू डेट बाकी है, लेकिन मंत्री जी के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि एक महीने में उनके सरकारी बंगले का बिजली बिल ज्यादा कैसे और क्यों आ गया? ऊर्जा मंत्री ने घुमा फिराकर जवाब दिया।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics: