Mahangai Rahat Camp: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को जयपुर में कहा कि बीजेपी और संघ के लोग अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे, जब कांग्रेस के लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे। डोटासरा ने यह बात महापुरा में महंगाई राहत कैंप के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।
बीजेपी ने बेशर्मी से घर खाली करवा लिया
उन्होंने आगे कहा कि जिस राहुल गांधी के कारण यूपीए राज में एक से बढ़कर एक योजनाएं लागू हुई। उनसे इतनी बेशर्मी के साथ भाजपा और संघ वालों ने घर खाली करवा लिया। डोटासरा ने कहा कि जिस राहुल गांधी पिता और दादी देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए। उनका मकान भी दिल्ली में रहने के लिए नहीं छोड़ा।
और पढ़िए – Mahangai Rahat Camp: मंत्री महेश जोशी और हैरिटेज महापौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
डोटासरा ने आगे कहा कि आज महंगाई राहत कैंप में कई बुजुर्ग बैठे थे। एक बुजुर्ग अभी सीएम से मिले, वे पढ़े-लिखे नहीं थे। आज गरीब आदमी सीएम को दुआएं दे रहा है। और कह रहा है कि आपने पेंशन बढ़ाकर 1000 रूपए कर दी।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें