---विज्ञापन---

राजस्थान

कांग्रेस MLA भरत सिंह ने खान मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, अवैध खनन के लिए ठहराया जिम्मेदार

जयपुर: एक तरफ राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही, दूसरी तरफ इनके ही विधायक मंत्री एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ताज़ा मामला सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच का है। अवैध खनन को लेकर विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Mar 10, 2024 00:36
Congress MLA Bharat Singh
Congress MLA Bharat Singh

जयपुर: एक तरफ राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही, दूसरी तरफ इनके ही विधायक मंत्री एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ताज़ा मामला सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच का है। अवैध खनन को लेकर विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनका इस्तीफा मांगा है। विधायक इससे पहले भी सार्वजानिक रूप से कई बार मंत्री पर इस तरह के आरोप लगा चुके हैं।

मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक भरत सिंह ने कहा कि खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में मिलाने के लिए लगातार मांग की जा रही है। चिंता की बात ये है कि इस गांव दिन रात अवैध खनन हो रहा है। ये पूरा क्षेत्र खनिज मंत्री के क्षेत्र में आता है। इसलिए वहां पर लगातार अवैध खनन हो रहा है। जब भी खनिज मंत्री पर आरोप लगाए है उसका अभी तक मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। आज दो लोग करंट की चपेट में आने से अपनी जान गंवा बैठे। इसका कारण भी अवैध खनन सामने आ रहा है।

---विज्ञापन---

विधायक ने आगे कहा कि इस इलाके में करोड़ों का व्यापार अवैध खनन के जरिए हो रहा है। जब मुख्यमंत्री बारां आए थे तब भी उनसे अनुरोध किया था लेकिन वो इस मार्ग पर नहीं आए और इस हकीकत को देखना मुख्यमंत्री ने पसंद नहीं किया।

ऐसे में विधायक भरत सिंह ने मांग की है कि मंत्री प्रमोद जैन भाया को अपना इस्तीफा देना चाहिए लेकिन अगर वो इस्तीफा न दे तो मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं विधायक ने अब मंत्री को लेकर ‘‘जब मुखिया अंधा तो अवैध कर रहा है इमानदारी का धंधा’’ की पट्टी लगा ली है।

---विज्ञापन---

https://waterfordbanquet.com

First published on: Nov 29, 2022 01:23 PM

संबंधित खबरें