Budget Reaction 2023: केंद्रीय बजट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सचिन पायलट का साथ मिला है। सचिन पालयट ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र का बजट आम नागरिक के हित में नहीं है। इस बजट से हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से जूझती जनता के लिए इस बजट में कुछ नहीं है।
किसानों के साथ किया छलावा
पायलट ने मनरेगा को लेकर कहा कि मनरेगा के आवंटन में भी 33 प्रतिशत की कटौती कर दी गई। (Budget Reaction 2023) उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि केंद्र ने किसानों की आय दोगुना करने की बात कहीं थी। लेकिन ऐसा नहीं करना किसानों के साथ छलावा है। केंद्र सरकार ने अमीरी-गरीबी के बीच की खाई को पाटने के लिए कुछ नहीं किया है।
और पढ़िए –Delhi News: केजरीवाल सरकार ने किया नए सेना भवन के निर्माण का रास्ता साफ
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने (Budget Reaction 2023) की राजस्थान की कई सालों से मांग रही हैए उसको भी इस बजट में नजरअंदाज कर दिया गया है। यह राजस्थान और प्रदेश की जनता के साथ केंद्र सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया है।
महंगाई-बेरोजगारी कम करने के लिए नहीं हुए प्रयास
सीएम ने निशाना साधते हुए शिक्षा,स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की बजट में उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि बजट में महंगाई और बेरोजगारी कम करने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए गए।
और पढ़िए – CM गहलोत ने किराेड़ी लाल पर साधा निशाना, कहा- हमारे कुछ नेता तो छात्रों को भड़काते हैं
सीएम ने कहा कि आम आदमी प्रतिदिन काम में आने वाले आटा, दालों, तेल, साबुन आदि की कीमतों में काफी वृद्धि हुई जिससे आम आदमी का जीवनयापन दूभर हुआ। मंहगाई को कम करने के संबंध में कोई पॉलिसी स्टेटमेंट नहीं आने से आम आदमी का जीवन और भी मुश्किल होगा।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें