TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हैवानियतः तीन युवकों ने कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला, मामला दर्ज

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें तीन अज्ञात लोगों ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। मामला जयपुर के सोडाला क्षेत्र का है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में स्थानीय क्षेत्र की एक महिला ने सोडाला […]

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें तीन अज्ञात लोगों ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। मामला जयपुर के सोडाला क्षेत्र का है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में स्थानीय क्षेत्र की एक महिला ने सोडाला के तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लोगों की मानें तो कुत्ता इलाके में तीन से चार लोगों को काट चुका था। सोढाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ सतपाल सिंह के अनुसार आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है। और पढ़िए –Ajmer News: अचानक भरभराकर गिरा छज्जा, एक की मौत और तीन घायल

महिला ने दर्ज कराई शिकायत

एसएचओ ने बताया कि सुशीलपुरा की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात युवकों ने एक आवारा कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला। स्थानीय लोगों ने बताया है कि कुत्ता पागल था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ बताया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई जल्द ही युवकों को पकड़ लिया जाएगा। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---